Vidhwa Pension Yojana: देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसे ही सरकार की तरफ से विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद दी जा रही है। इस स्कीम में राज्य के हिसाब से पेंशन की राशि अलग-अलग दी जाती है।
सरकार का मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं भी बेहतर जीवन यापन कर सकें। इस योजना का लाभ उन्हीं विधवा महिलाओं को मिलता है जो गरीबी रेखा के नीचे आती हैं। साथ ही सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का फायदा नहीं ले रही है।
हरियाणा विधवा पेंशन योजना
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार विधवा महिलाओं को हर महीने 2250 रुपये बतौर पेंशन मुहैया करा रही है। इस सुविधा का फायदा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलता है, जिनकी सालाना इनकम 2 लाख रुपये है।
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को हर महीने 300 रुपये देती है। पेंशन की राशि अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।
सभी राज्यों में अलग-अलग है पेंशन की राशि
वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में विधवा पेंशन योजना में 900 रुपये महीने दिए जाते हैं। दिल्ली विधवा पेंशन योजना में हर तीन महीने में 2500 रुपये, राजस्थान में विधवा पेंशन योजना में हर महीने 750 रुपये, उत्तराखंड में विधवा पेंशन योजना के तहत 1200 रुपये हर महीने दिए जाते हैं। जबकि गुजरात विधवा पेंशन योजना के तहत 1250 रुपये हर महीने दिए जाते हैं।
इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।