Credit Cards

स्विगी और जेप्टो के जवाब में Zomato का बड़ा दांव, रेस्टोरेंट से मात्र 15 मिनट में आ जाएगा खाना,लॉन्च की ये सर्विस

अब सिर्फ 15 मिनट में आप तक गरमा गरम खाना पहुंच जाएगा। ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो अब 15 मिनट में खाना डिलीवर करेगा। कंपनी ने अपने ऐप पर ग्राहकों के लिए 15 मिनट में फूड डिलीवर करने का नया ऑप्शन दिया है। ये नई सर्विस देश के कई शहरों में लाइव हो चुकी है

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
स्विगी और जेप्टो के जवाब में Zomato का बड़ा दांव

Zomato: आज के इस मॉर्डन समय में आज लोगों को जब भूख लगता है तो उनके पास किचन में आने के अलावा तुरंत घर के दरवाजे पर खाना मंगाने का भी ऑपशन रहता है। 5जी के जमाने में पर फोन से ऑर्डर करने के देरी और कुछ ही देर में खाना आपके दरवाजे पर। आज के समय में कई ऐसी कंपनियां है, जो खान ठंडा होने से पहले यानी 10 मिनट में ही आपके पास पहुंत जाता है।

मिनटों की इस रेस में अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो भी शामिल हो गया है। अब आप स्विगी से सिर्फ 15 मिनट के भीतर खाना मंगवा सकते हैं।

जोमैटो की ये सर्विस हुई लाइव


भारत में फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स तेजी से बदल रहा है। क्विक कॉमर्स के बढ़ते ट्रेंड के बीच जोमैटो ने नया कदम उठाया है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने कस्टमर के लिए एक नया अपडेट ले कर आया है। इस नए अपडेट में खाना ऑर्डर करने के 15 मिनट के अंदर आपको डिलीवर करने की सुविधा दे रहा है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की 15 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस ‘Quick’ अब कई शहरों में लाइव हो गई है। जोमैटो ऐप के होम स्क्रीन पर उपलब्ध ‘Quick 10 Minute Delivery’ से ग्राहक फास्ट फूड और पहले से पके हुए इंस्टेंट मील्स जैसे स्नैक्स, डेसर्ट, बेवरेज आदि 15 मिनट के भीतर मंगा सकते हैं।

बाकी कंपनियां भी नहीं पीछे

बता दें कि कंपनी पहले ही अपनी 'एवरीडे' सर्विस चला रही है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। यह सर्विस करीब 20 मिनट में घर जैसा खाना डिलीवर करती है। इसे कंपनी ने 2022 में 'इंस्टेंट' नाम की 10 मिनट डिलीवरी सर्विस को बंद करने के बाद शुरू किया था। हाल ही में स्विगी ने अपनी नई ऐप 'Snacc' लॉन्च की है। यह ऐप 10 से 15 मिनट में खाना डिलीवर करने का वादा करती है। जोमैटो और स्विगी के अवाला, जेप्टो का Zepto Cafe, Zing और Swish और Blinkit का Bistro आदि भी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस दे रहे हैं।

Business Idea: काली हल्दी है किसानों का ATM, 5000 रुपये प्रति किलो है कीमत, फौरन बन जाएंगे करोड़पति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।