Get App

क्या आप क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम अमाउंट चुकाते हैं? जानिए आपको क्यों बड़ा नुकसान हो सकता है

बैंक क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल चुकाने की जगह मिनिमम बिल चुकाने की सुविधा देते हैं। मिनिमम बिल चुका देने पर बैंक ग्राहक पर लेट फीस नहीं लगाते हैं। लेकिन, चुकाया नहीं गया अमाउंट आपके अगले बिल साइकिल में ट्रांसफर हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 3:10 PM
क्या आप क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम अमाउंट चुकाते हैं? जानिए आपको क्यों बड़ा नुकसान हो सकता है
फाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि क्रेडिट कार्ड एक सुविधा है, जिसका इस्तेमाल सोचसमझ कर किया जाना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड आपकी जिंदगी को आसान बनाते हैं। लेकिन, ठीक से इस्तेमाल नहीं करने पर बड़े नुकसान का खतरा रहता है। कई लोग क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल चुकाने की जगह मिनिमम अमाउंट चुकाना पसंद करते हैं। उन्हें इसके खराब असर के बारे में ठीक से पता नहीं होता। अगर आप भी मिनिमम अमाउंट ड्यू चुकाते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मिनिमम बिल पेमेंट का क्या मतलब है?

बैंक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का पूरा बिल चुकाने की जगह मिनिमम बिल चुकाने की सुविधा देते हैं। मिनिमम बिल (Minimum Bill Payment) चुका देने पर बैंक ग्राहक पर लेट फीस नहीं लगाते हैं। लेकिन, चुकाया नहीं गया अमाउंट आपके अगले बिल साइकिल में ट्रांसफर हो जाता है। इस पर बैंक इंटरेस्ट वसूलते हैं। बैंक ग्राहक के कुल बिल का 2 से 5 फीसदी अमाउंट चुका देने पर बाकी अमाउंट को अगली बिल साइकिल में ट्रांसफर कर देते हैं। उदाहरण के लिए अगर कुल बिल 50,000 रुपये है तो ग्राहक इसका 3 फीसदी यानी 1,500 रुपये चुका सकता है।

बैलैंस अमाउंट पर कितना लगता है इंटरेस्ट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें