क्रेडिट और डेबिट कार्ड ने हमारी खरीदारी की आदतों को पूरी तरह बदल दिया है। इन्हें ही आजकल प्लास्टिक मनी कहा जाता है। अब कैश पैसे साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती। अब बस एक स्वाइप में शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट और बिल क्लियर हो जाते हैं। खासतौर पर क्रेडिट कार्ड ने लोगों को तुरंत खरीदारी करने की आजादी दी है, भले ही उस समय अकाउंट में पैसे न हों। लेकिन यही सुविधा अगर समझदारी से इस्तेमाल न की जाए तो बड़ा कर्ज का बोझ भी बन सकती है।
