Get App

क्रेडिट कार्ड की चमक के पीछे न भूले ये 5 ट्रैप, बढ़ जाएगा कर्ज का जाल

क्रेडिट और डेबिट कार्ड ने हमारी खरीदारी की आदतों को पूरी तरह बदल दिया है। इन्हें ही आजकल प्लास्टिक मनी कहा जाता है। अब कैश पैसे साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती। अब बस एक स्वाइप में शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट और बिल क्लियर हो जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:07 PM
क्रेडिट कार्ड की चमक के पीछे न भूले ये 5 ट्रैप, बढ़ जाएगा कर्ज का जाल
क्रेडिट और डेबिट कार्ड ने हमारी खरीदारी की आदतों को पूरी तरह बदल दिया है।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड ने हमारी खरीदारी की आदतों को पूरी तरह बदल दिया है। इन्हें ही आजकल प्लास्टिक मनी कहा जाता है। अब कैश पैसे साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती। अब बस एक स्वाइप में शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट और बिल क्लियर हो जाते हैं। खासतौर पर क्रेडिट कार्ड ने लोगों को तुरंत खरीदारी करने की आजादी दी है, भले ही उस समय अकाउंट में पैसे न हों। लेकिन यही सुविधा अगर समझदारी से इस्तेमाल न की जाए तो बड़ा कर्ज का बोझ भी बन सकती है।

ज्यादा इंटरेस्ट

क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा खतरा ज्यादा इंटरेस्ट होता है। मान लीजिए राहुल नाम के व्यक्ति ने अपने क्रेडिट कार्ड से 10,000 रुपये खर्च किए और सोचा कि अगले महीने पूरा बिल चुका देंगे। लेकिन किसी कारण वह रकम नहीं दे पाए। कार्ड पर ब्याज दर 18 से 36 प्रतिशत थी। नतीजा ये हुआ कि छह महीने में उनका 10,000 रुपये का बिल 15,000 रुपये तक पहुंच गया। यानी एक छोटी-सी देरी बड़ी रकम में बदल सकती है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि हर महीने पूरा बिल समय पर चुकाएं। अगर एक से ज्यादा कार्ड हैं तो पहले ज्यादा ब्याज दर वाले कार्ड को पहले क्लियर कर दें।

लेट पेमेंट का नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें