अगर आपका CIBIL स्कोर 700 या उससे ज्यादा है, तो आपके लिए लोन और क्रेडिट कार्ड पाना कहीं आसान हो जाता है। अच्छा स्कोर न सिर्फ ब्याज दर कम करता है बल्कि आपकी वित्तीय साख भी मजबूत करता है। बैंक और NBFC आपको भरोसेमंद ग्राहक मानते हैं और बेहतर डील्स देने के लिए तैयार रहते हैं। लंबे समय में यही स्कोर आपकी बचत और अवसर दोनों बढ़ा देता है। आइए जानते हैं अच्छे क्रेडिट स्कोर से होने वाले 5 फायदे।
अच्छा CIBIL स्कोर सिर्फ लोन और क्रेडिट कार्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपकी वित्तीय साख भी मजबूत करता है। बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स आपको जिम्मेदार और भरोसेमंद ग्राहक मानते हैं। इसका फायदा यह होता है कि आप लोन पर बेहतर शर्तें हासिल कर सकते हैं।
कई बार नियोक्ता, बिजनेस पार्टनर या मकान मालिक भी आपकी इस साख को देखते हैं। लगातार अच्छा स्कोर आपके स्थिर और जिम्मेदार रहने की क्षमता दिखाता है और आपके लिए नए मौके खोलता है।
अच्छा स्कोर (700 या उससे ऊपर) होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको लोन पर कम ब्याज दर मिलती है। बैंक और NBFC अच्छे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आपस में मुकाबला करते हैं और इसका सीधा फायदा आपको मिलता है।
कम ब्याज दर का मतलब है कम EMI, कुल मिलाकर कम भुगतान और लंबी अवधि में लाखों रुपये तक की बचत। इससे आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर कर सकते हैं और कर्ज़ का बोझ हल्का रख सकते हैं।
जब आपका CIBIL स्कोर 700 के ऊपर होता है तो बैंक और लोन कंपनियों को भरोसा होता है कि आप समय पर भुगतान करने वाले ग्राहक हैं। ऐसे में छोटे लोन जैसे पर्सनल लोन, कार लोन या हाउसिंग लोन जल्दी मंजूर हो जाते हैं।
आपको बार-बार रिजेक्शन या लंबी प्रोसेस का सामना नहीं करना पड़ता। अच्छा स्कोर पूरी प्रक्रिया को आसान बना देता है। कई बार बैंक खुद ही आपको आसान शर्तों पर लोन ऑफर कर देते हैं।
अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वा सकता है। बैंक उन ग्राहकों को ज्यादा लिमिट देते हैं जिनका उधार लेने और चुकाने का रिकॉर्ड अच्छा होता है।
ज्यादा लिमिट होने का फायदा यह है कि आप खर्च ज्यादा कर सकते हैं और साथ ही आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो भी अच्छा बना रहता है। यह स्कोर को और बेहतर करने में मदद करता है।
700 से ऊपर का स्कोर आपको प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स दिला सकता है, चाहे वह लोन हो या क्रेडिट कार्ड। ऐसे ऑफर्स पर डॉक्यूमेंटेशन कम होता है और पैसा जल्दी मिल जाता है, कई बार तो कुछ घंटों में ही।
यह इमरजेंसी जरूरतों के समय बेहद काम आता है। इसके अलावा, ऐसे ऑफर्स पर अक्सर कम प्रोसेसिंग फीस और खास डिस्काउंट्स भी मिलते हैं।