7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा जल्द होने वाली है। आज केंद्रीय कैबिनेट इस पर अंतिम फैसला ले सकती है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो नया डीए जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा। यानी कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में बढ़ी हुई सैलरी के साथ 2 महीने का डीए एरियर साथ मिलेगा।
हर साल होली के आसपास होती है DA बढ़ोतरी की घोषणा
पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार होली के आसपास ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करती आई है। लेकिन इस बार कर्मचारी केवल बढ़ोतरी के प्रतिशत को लेकर निराश हो सकते हैं। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार डीए में केवल 2% की बढ़ोतरी हो सकती है। ये बढ़ोतरी पिछले 7 सालों में सबसे कम होगी। जुलाई 2018 से अब तक सरकार ने कम से कम 3% या 4% की बढ़ोतरी की है।
कोरोना काल में रुका था DA, अब एरियर की मांग तेज
कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों के लिए डीए बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी। इस पीरियड में तीन डीए की बढ़ोतरी नहीं हुई थी। परंपरा के अनुसार सरकार डीए में साल में दो बार बढ़ोतरी करती है। पहली बार जनवरी-जून के पीरियड के लिए जिसका ऐलान मार्च में किया जाता है। दूसरी बार जुलाई-दिसंबर के पीरियड के लिए जिसका ऐलान अक्टूबर-नवंबर में किया जाता है।
55 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता
मौजूदा 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता 53% पर है। अक्टूबर 2024 में सरकार ने 3% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था। अब जनवरी-जून 2025 के पीरियड के लिए 2% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे डीए बढ़कर 55% हो सकता है।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते (DA) की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिसे श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किया जाता है। सरकार पिछले 6 महीनों के AICPI-IW आंकड़ों का विश्लेषण करके अगले 6 महीनों के लिए डीए बढ़ोतरी तय करती है।
सरकार के फैसले पर टिकी हैं निगाहें
इस समय एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स सरकार के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सबकी नजरें कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जहां इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।