Credit Cards

DA hiked by 3%: सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स की अक्टूबर में डीए एरियर-दिवाली बोनस के साथ आएगी सैलरी, सैलरी में बढ़े 16,332 रुपये

DA hiked by 3%: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है। इससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने यह घोषणा 16 अक्टूबर 2024 को की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) दोनों 53% हो गए हैं

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 5:46 PM
Story continues below Advertisement
DA Hike: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है।

DA hiked by 3%: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है। इससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने यह घोषणा 16 अक्टूबर 2024 को की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) दोनों 53% हो गए हैं। इस फैसले का फायदा 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

जुलाई से लागू होगा बढ़ा हुआ भत्ता, अक्टूबर में मिलेगा

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू मानी जाएगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अक्टूबर में हुई है। केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में DA और DR की समीक्षा करती है, लेकिन इसकी घोषणा कुछ महीनों बाद होती है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर महीने की सैलरी में मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें पिछले तीन महीनों यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर तीन महीने का डीए एरियर मिलेगा। साथ ही पेंशनर्स को तीन महीने का DR एरियर भी मिलेगा।


सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ी सैलरी?

महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है, क्योंकि DA उनकी सैलरी का एक अहम हिस्सा होता है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 46,200 रुपये है, तो पहले 50% DA के हिसाब से उसे 23,100 रुपये मिलते थे। अब 3% की बढ़त के बाद यह दर 53% हो गई है, जिससे उसे 24,486 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। इस हिसाब से उसकी सैलरी में 1,386 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अगर पूरे साल के हिसाब से कैलकुलेट करें तो सालाना के हिसाब से 16,332 रुपये की कुल बढ़ोतरी हुई है। अब अक्टूबर की सैलरी में 4,158 रुपये का तीन महीने का डीए एरियर भी आएगा। साथ ही सरकार दिवाली बोनस भी ट्रांसफर करेगी।

पेंशनर्स की पेंशन में कितनी बढ़त होगी?

महंगाई भत्ते की तरह ही, पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) भी 3% बढ़ाकर 53% कर दी गई है। इससे उनकी पेंशन में भी इजाफा होगा। उदाहरण के लिए अगर किसी पेंशनर को 50,400 रुपये की बेसिक पेंशन मिलती है, तो पहले 50% DR के हिसाब से उसे 25,200 रुपये मिलते थे। अब DR बढ़कर 53% हो गया है, जिससे उसे 26,712 रुपये महंगाई राहत मिलेगी। इस प्रकार उसकी पेंशन में 1,512 रुपये की मंथली बढ़ोतरी होगी।

कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत का कदम

सरकार का यह फैसला कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरा कदम है, जिससे उनकी मंथली इनकम में बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते की दरों की समीक्षा करती है ताकि महंगाई के असर से कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिल सके। इस बार भी सरकार ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए यह बढ़ोतरी की है, जिससे 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक सहायता मिलेगी।

Bank Holiday: क्या कल 19 अक्टूबर शनिवार को खुले होंगे बैंक! चेक करें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।