7th Pay Commission: हरियाणा में कर्मचारियों, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले डीए और डीआर बढ़ा दिया है। राज्य सराकर ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief -DR) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे डीए और डीआर 50 प्रतिशत हो गया। पहले महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 46 प्रतिशत था। ये नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी। केंद्र सरकार के डीए बढ़ाने के बाद देश के सभी राज्य डीए बढ़ा रहे हैं।
इस महीने मिलेगा डीए एरियर
सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए उनके मार्च 2024 के वेतन के साथ मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही जनवरी और फरवरी महीने का बकाया पैसा भी मई महीने की सैलरी में आएगा। राज्य सरकार ने अपने पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को 1 जनवरी 2024 से महंगाई राहत (DR) बढ़ाने का आदेश भी जारी कर दिया है। उन्हें अप्रैल 2024 में मार्च 2024 पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ डीआर का पेमेंट किया जाएगा और जनवरी और फरवरी 2024 के बकाया का पेमेंट मई 2024 में किया जाएगा।
राजस्थान ने भी डीए और डीआर में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की
राजस्थान सरकार ने गुरुवार को राज्य में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्र की तर्ज पर कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। राज्य कैबिनेट ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में 2 फीसदी की कटौती की भी घोषणा की थी। ये दोनों फैसले कल शुक्रवार को लागू हो चुके हैं। इससे पहले आध्र प्रदेश, यूपी सरकार भी डीए बढ़ा चुकी है।