भारत के कई शहरों में अब AI आधारित हाई-डेफिनिशन कैमरे ट्रैफिक उल्लंघनों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। ये कैमरे रेड लाइट जंपिंग, ओवरस्पीडिंग, हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, और मोबाइल फोन चलाने जैसे नियम तोड़ने वालों की वास्तविक समय में पहचान कर ई-चालान जारी करते हैं।
ई-चालान की जांच कैसे करें?
यदि आपको संदेह है कि आपके खिलाफ कोई ट्रैफिक उल्लंघन दर्ज हुआ है, तो आप भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय के Parivahan पोर्टल (echallan.parivahan.gov.in) पर जाकर अपने वाहन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, या चालान नंबर के जरिए चालान स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको उल्लंघन का फोटो या वीडियो सबूत भी मिल सकता है। इसके अलावा Parivahan मोबाइल ऐप से भी चालान की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकती है।
पोर्टल पर आप चालान राशि सीधे डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, या नेट बैंकिंग से चुका सकते हैं। समय पर चालान का भुगतान करने से अतिरिक्त जुर्माना और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है। नियमानुसार चालान भुगतान न करने वालों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस नवीनीकरण में दिक्कत हो सकती है।
AI आधारित ट्रैफिक निगरानी अब चालान प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बना रही है। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। वाहन मालिकों को नियमित रूप से अपनी चालान स्थिति चेक करते रहना चाहिए ताकि अनावश्यक समस्याओं से बचा जा सके।