Daily Voice : जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मंदी ने निवेश के लिए भारत को बनाया और ज्यादा आकर्षक

अनिल का मानना है कि आगे हमें मिड और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। लॉर्ज कैप की तुलना में ये अंडरवैल्यूड नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Aug 09, 2022 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
ऑटो सेक्टर पर अनिल का कहना है कि 3 साल की चुनौतियों के बाद ऑटो सेक्टर एक बार फिर तेजी के मूड में नजर आ रहा है

भारतीय बाजार के प्रदर्शन पर ग्लोबल महंगाई , जियोपॉलिटिकल तनाव और विदेशी निवेश के फ्लो का असर देखने को मिलेगा। मार्केट अर्निंग डाउनग्रेड की संभावना को पहले ही पचा चुका है। शॉर्ट टर्म की परेशानियों के बावजूद भारतीय बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। अच्छे टैक्स कलेक्शन , सरकार द्वारा किए जा रहे रिफॉर्म और दुनियाभर में अपनाई जा रही चाइना प्लस वन पॉलिसी का फायदा भारत को मिलेगा। यह बातें Right Horizons PMS के फंड मैनेजर अनिल रेगो (Anil Rego) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल मंदी ने भारत को निवेश के नजरिए से और ज्यादा आकर्षक बना दिया है। इन दोनों वजहों से भारत इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा आकर्षक निवेश और आउटसोर्सिंग डेस्टिनेशन बन गया है।

इस सरकारी स्कीम में हर महीने 55 रुपये करें जमा, सालाना 36,000 रुपये पेंशन का होगा इंतजाम

वेल्थ मैनेजमेंट पर कॉन्ट्रेरियन नजरिया रखने वाले अनिल का मानना है कि FMCG कंपनियां अपनी बढ़ी उत्पादन लागत को उपभोक्ताओं पर पास ऑन करने के नजरिए से सबसे बेहतर स्थिति में है। इसके चलते FMCG स्टॉक बढ़ती महंगाई के दौर में निवेश के नजरिए से काफी अच्छे नजर आ रहे हैं।


इसके अलावा इनको ऑटो सेक्टर भी पसंद है। ऑटो सेक्टर पर अनिल का कहना है कि 3 साल की चुनौतियों के बाद ऑटो सेक्टर एक बार फिर तेजी के मूड में नजर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों के कम होने और अधिकांश कैटेगरियों में सिक्लिकल डिमांड के लौटने के चलते इस सेक्टर में आगे हमें डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बढ़ती ब्याज दरें , मार्जिन पर दबाव और विकसित देशों में मंदी की आशंका के कारण आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन हमें इस सेक्टर की डिमांड और मुनाफे में मार्जिन पर दबाव के बावजूद बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में हम शॉर्ट टर्म में इस सेक्टर को लेकर न्यूट्रल हैं लेकिन इसके लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं।

अनिल का मानना है कि आगे हमें मिड और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। लॉर्ज कैप की तुलना में ये अंडरवैल्यूड नजर आ रहे हैं। इनका रिस्क रिवॉर्ड रेशियो भी इस समय अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में हमें छोटे-मझोले शेयरों में अच्छी उम्मीदें दिख रही हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि इस समय बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स और फार्मा सेक्टर के स्टॉक वैल्यूएशनऔर अर्निंग के पैमाने पर अच्छे नजर आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2022 10:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।