Pradhan Mantri Shram Yogi Maan dhan PM SYM : अगर आप बुढ़ापे में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित है तो भारत सरकार की एक योजना आपकी चिंता को दूर कर सकती है। यह सरकारी स्कीम महज 55 रुपये के महीने के निवेश पर आपके लिए सालाना 36,000 रुपये यानी हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन की इंतजार कर सकती है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन यानी पीएम-एसवाईएम (PM-SYM) है। हम इसी स्कीम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कपल को मिलेगी 72,000 रुपये पेंशन
PM SYM का हर मेंबर 60 वर्ष की उम्र के बाद कम से कम 3,000 रुपये प्रति महीने पेंशन का हकदार होता है। इस हिसाब से एक व्यक्ति को हर साल 36,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। अगर कोई कपल इलिजिबल है तो दोनों को 72,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है।
यदि किसी सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है और उसके बेनिफिशियरी को एन्युटी मिल रही है तो बेनिफिशियर जीवन साथी को फैमिली पेंशन के रूप में आधी पेंशन मिलती है।
स्कीम से कौन जुड़ सकता है
इस स्कीम में कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला नागरिक जुड़ सकते हैं। इस स्कीम का हिस्सा बनने के लिए अप्लाई करने वाली की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं उसकी मंथली इनकम 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए। जो लोग इनकम टैक्स (Income Tax) भरते हैं, EPFO, NPS और ESIC के मेंबर हैं। वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
जिनकी उम्र 18 साल है अगर वो अप्लाई करना चाहते हैं तो 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा करना होगा। अगर कोई 29 साल का है तो उसे योजना में पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराना होगा। अगर किसी की उम्र 40 साल है और इस योजना से जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करना होगा। इस योजना की खास बात ये है कि जितना आप पैसे देंगे, सरकार भी उतने रुपये जमा करेगी।
पीएम-एसवाई में एनरोल कराने के लिए आपके पास आधार नंबर, एक मोबाइल फोन और एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए। आप पास के कॉमन सर्विस सेंटर पर इन्हें सेल्फ सर्टिफिकेशन बेसिस पर एनरोल कराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।