ओमनीसाइंस कैपिटल (OmniScience Capital) के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और पोर्टफोलियो मैनेजर अश्विनी शमी का कहना है कि शेयर बाजार में फार्मास्युटिकल सेगमेंट में उत्साह बना हुआ है। हालांकि, इस सेक्टर में शेयरों की कीमतें अपने ग्रोथ आउटलुक के हिसाब से पर्याप्त लेवल पर पहुंच चुकी हैं। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि निवेश के वैज्ञानिक ढांचे के आधार पर कहा जा सकता है कि निवेशकों को इसमें निवेश बढ़ाने के बजाय प्रॉफिटबुकिंग पर फोकस करना चाहिए। उनके मुताबिक, फार्मा के बजाय उन सेक्टरों में निवेश का विकल्प तलाशना बेहतर विकल्प होगा, जहां वैल्यूएशन कम है।