DDA Flat in Delhi Posh Area: दिल्ली के पॉश इलाकों में आने वाले वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी में फ्लैट खरीदने का मौका है। दिल्ली के पॉश इलाके में घर खरीदने का ये मौका डीडीए दे रहा है। ये सभी घर ई-ऑक्शन के जरिये बेचे जाएंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में एक नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्कीम के तहत 177 फ्लैट्स और 67 कार,स्कूटर गैरेज ई-ऑक्शन के जरिए बेचे जाएंगे। यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
कौन-कौन से फ्लैट्स मिलेंगे?
इस स्कीम में तीन कैटेगरी के फ्लैट्स शामिल हैं
दिल्ली के किस इलाके में मिलेंगे फ्लैट्स: वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, जसोला और अशोक पहाड़ी।
डीडीए की बैठक में दिल्ली में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े सुधारों की भी घोषणा की गई। कमर्शियल प्रॉपर्टी के अमलगमेशन चार्ज अब 10% से घटाकर सिर्फ 1% कर दिए गए हैं। नीलामी के लिए मल्टिप्लिकेशन फैक्टर 2 गुना से घटाकर 1.5 गुना कर दिया गया है। ये बदलाव प्रधानमंत्री के ईज ऑफ डूईंग बिजनेस अभियान से प्रेरित बताया जा रहा है।
DDA ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स के पुनर्निर्माण के दौरान फ्लैट मालिकों को महीने की किराया सहायता देने का भी फैसला लिया है।
HIG फ्लैट मालिकों को 50,000 रुपये मंथली
MIG फ्लैट मालिकों को 38,000 रुपये मंथली
यह सहायता जनवरी 2025 से मिलेगी बशर्ते वे फ्लैट खाली कर दें।
नरेला में जमीन के इस्तेमाल में बदलाव
DDA ने नरेला में जमीन के इस्तेमाल को बदलकर अब वहां सेक्टर G-7 और G-8 में शैक्षणिक हब खोला जाएगा। सेक्टर G-3 और G-4 में खेल परिसर और स्टेडियम बनाए जाएंगे। साथ ही नरेला के बचे हुए फ्लैट्स को अब सरकारी विभागों और विश्वविद्यालयों को रियायती दरों पर दिया जाएगा। DDA के ये नए कदम दिल्ली में अफोर्डेबल और प्रीमियम हाउसिंग को बढ़ावा देंगे। साथ ही कमर्शियल निवेश को आकर्षित करेंगे। एजुकेशन और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाएंगे।