DDA: दिल्ली में डीडीए का सस्ता घर खरीदने का बैस्ट मौका है। डीडीए ने घरों की कीमतें 25 फीसदी तक घटा दी है। साथ ही घरों की बुकिंग 50,000 रुपये में हो जाएगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आवासीय योजनाओं को और किफायती बनाने के लिए बुकिंग फीस घटा दी है। फ्लैट्स की कीमतों में 25% तक की कमी आई है। श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के तहत यह फ्लैट्स टैक्सी ड्राइवरों, दिहाड़ी मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को दिये जा रहे हैं। ये घर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जा रहे हैं। DDA की यह योजना कम आय वर्ग के लोगों के लिए घर खरीदना आसान बनाने का बड़ा मौका है।
DDA ने इस योजना के तहत दिल्ली के सिरसपुर, लोकनायक पुरम और नरेला में आवासीय फ्लैट्स ऑफर कर रही है। डीडीए के इन किफायती मकानों की बुकिंग 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, सिर्फ 4 मार्च को ही 7,231 फ्लैट्स बुक किए गए, जिससे DDA को लगभग 2,800 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
सबका घर आवास योजना का उद्देश्य EWS, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, महिलाएं, शहीदों की विधवाएं, दिव्यांगजन और SC/ST वर्ग के लोगों को घर उपलब्ध कराना है।
ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को वैलिड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की अनुमति और लाइसेंस की जरूरत होगी।
स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्टर होना अनिवार्य होगा।
फ्लैट्स के टाइप और कीमतें
LIG (निम्न आय वर्ग) फ्लैट्स: 1BHK (64 वर्ग मीटर)
MIG (मध्यम आय वर्ग) फ्लैट्स: 2BHK (112-186 वर्ग मीटर)
HIG (उच्च आय वर्ग) फ्लैट्स: 3BHK
MIG और HIG फ्लैट्स: 75.61 लाख रुपये - 1.29 करोड़ रुपये
LIG और EWS फ्लैट्स: 10.4 लाख रुपये - 24.7 लाख रुपये
EWS फ्लैट्स: 50,000 रुपये
HIG फ्लैट्स: 10 लाख रुपये