Get App

Gold Price Today: होली से पहले लगातार सस्ता हो रहा है सोना-चांदी, चेक करें गोल्ड रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये टूटकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में भी 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 8:11 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: 10 मार्च 2025 को सोने के दाम में गिरावट आई है।

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये टूटकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में भी 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

सोने के दाम में गिरावट क्यों?

एक्सपर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं। हालांकि, कमजोर डॉलर ने सोने और चांदी की कीमतों को कुछ हद तक संभालने में मदद की।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का हाल

अप्रैल डिलिवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 0.32% गिरकर 2,904.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर सोना भी 0.13% गिरकर 2,905.31 डॉलर प्रति औंस रहा। मई डिलिवरी के लिए चांदी वायदा 32.80 डॉलर प्रति औंस पर कम कारोबार कर रहा था। सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों के उतार-चढ़ाव और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के कारण हो रही है। निवेशकों को आने वाले दिनों में इन धातुओं की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल से सोना और चांदी अपने हालिया उच्च स्तर से नीचे आ गए हैं। हालांकि, अमेरिकी प्रशासन द्वारा मैक्सिको पर शुल्क को टालने के फैसले से सतर्क भावना और बढ़ गई है।

इंदौर में चांदी के दाम में 100 रुपये की गिरावट

इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई।

सोने और चांदी के औसत भाव इस प्रकार रहे

सोना – 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी – 97,800 रुपये प्रति किलोग्राम

चांदी सिक्का – 1,100 रुपये

Recurring Deposit: कैसे खोल सकते हैं रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2025 8:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।