Recurring Deposits: रेकरिंग डिपॉजिट (RD) एक फेमस निवेश का ऑप्शन है। आरडी में कम जोखिम के साथ तय रिटर्न मिलता है। यह निवेश का ऑप्शन बैंकों और एनबीएफसी सभी ऑफर करते हैं। इससे निवेशक अपनी मंथली सेविंग को सही तरीके से निवेश कर सकते हैं। आपके फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने में मदद मिलती है।
तय रिटर्न: आरडी में जमा अमाउंट पर तय ब्याज दर मिलती है। इसमें जोखिम न के बराबर होता है।
नियमित सेविंग: यह निवेशकों को नियमित रूप से सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे वे अपने लंबे और कम पीरियड के फाइनेंशियल टारगेट को पूरा कर सकते हैं।
मैच्योरिटी पर मिलता है अमाउंट: तय पीरियड पूरा होने पर निवेशक को प्रिंसिपल और तय ब्याज एक साथ मैच्योरिटी पर मिलता है।
सैलरी पाने वालों के लिए है सही : आरडी उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें एक तय वेतन मिलता है। और वह अपने फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करना चाहते हैं।
कैसे खोलें ऑनलाइन RD अकाउंट?
अगर आप ऑनलाइन आरडी अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो नीचे बताए सटेप्स को फॉलो करें।
बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल या ऐप में लॉगिन करें।
डैशबोर्ड पर e-RD अकाउंट के विकल्प को चुनें।
कौन-से अकाउंट से अमाउंट कटेगी, पीरियड और मंथली अमाउंट को चुनें। ब्याज दर वैरिफाई करें और नॉमिनी को जोड़ दें।
मैच्योरिटी अमाउंट डालें और नियम और शर्तों को स्वीकार कर दें।
वैरिफिकेशन का मैसेज मिलेगा और आरडी की रसीद ईमेल पर आ जाएगी।
तय अमाउंट आपके बताए अकाउंट से अपने आप कट जाएगा।
ऑफलाइन RD अकाउंट कैसे खोलें?
जो लोग ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं, वह अपनी पास की बैंक ब्रांच में जाकर आरडी अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।
RD अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पहचान और पते का प्रमाण (ID & Address Proof)
KYC दस्तावेज (PAN कार्ड, आधार कार्ड आदि)