Get App

UAE का गोल्डन वीजा विदेशी लोगों की है पहली पसंद, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

दुनियाभर के अमीर लोगों को आकर्षित करने के मामले में यूएई काफी आगे हैं। करीब 6,700 अमीर लोग 2024 के अंत तक यूएई में शिफ्ट होने वाले थे। इस लिहाज से अमेरिका दूसरे नंबर पर था, जहां पिछले साल 3,800 लोगों के सिटीजनशिप लेने की संभावना थी

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 6:28 PM
Story continues below Advertisement
गोल्डन रेजिडेंस वीजा सिर्फ 10 साल के लिए वैलिड है। उसके बाद उसे रिन्यू कराया जा सकता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में गोल्ड कार्ड वीजा स्कीम का ऐलान किया। यह स्कीम 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये खर्च कर अमेरिका का नागरिक बनने का मौका विदेशी लोगों को देती है। इस स्कीम का मकसद अमीर लोगों को अमेरिका आने के लिए आकर्षित करना है। दरअसल, दुनियाभर में लोगों की चाहत अमेरिका का नागरिक बनने की होती है। इंडिया में भी बड़ी संख्या में लोग अमेरिका जाना और वहां बसना चाहते हैं।

100 से ज्यादा देश ऑफर करते हैं नागरिकता

अमेरिका के अलावा दुनिया में ऐसे 100 से ज्यादा देश हैं जो निवेश के जरिए सेकेंड सिटीजनशिप ऑफर करते हैं। लेकिन, सबसे लोकप्रिय सिटीजन स्कीम में संयुक्त अरब अमिरात (UAE) का गोल्डन वीजा स्कीम शामिल है। Hanley and Partners के पार्टनर्स के डेटा से इस बात की पुष्टि होती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के अमीर लोगों को आकर्षित करने के मामले में यूएई काफी आगे हैं। करीब 6,700 अमीर लोग 2024 के अंत तक यूएई में शिफ्ट होने वाले थे। इस लिहाज से अमेरिका दूसरे नंबर पर था, जहां पिछले साल 3,800 लोगों के सिटीजनशिप लेने की संभावना थी।


दुबई के वीजा प्रोग्राम में ज्यादा दिलचस्पी की वजह

हेनली एंड पार्टनर्स के कंट्री हेड-इंडिया ने कहा कि यूएई की नागरिकता लेने में दुनियाभर के लोगों की ज्यादा दिलचस्पी की कई वजहें हैं। पहला, यूएई की टैक्स पॉलिसी बहुत अच्छी है। वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व-स्तरीय है। यूएई की लोकेशन भी काफी स्ट्रेटेजिक है। इन वजहों से यह दुनिया के अमीर लोगों की पहली पंसद है। यूएई में लोगों का पर्नसल इनकम टैक्स जीरो है। कोई कैपिटल गेंस टैक्स नहीं लगता है। इनहेरिटेंस टैक्स भी नहीं है। इससे लोग अपनी इनकम का काफी हिस्सा बचा लेते हैं।

दुबई में लग्जरी के साथ बेहतरीन मेडिकल फैसिलिटीज

RIF Trust के कंट्री हेड (इंडिया) गौरव नालवाडे ने कहा कि दुबई रहने के सिर्फ फाइनेंशियल बेनेफिट्स नहीं हैं। यूएई की यह राजधानी लोगों को विश्व-स्तरीय लाइफ स्टाइल ऑफर करती है। लग्जरी के साथ मेडिकल और एजुकेशनल सुविधाओं के मामले में भी दुबई बेहतरीन है। यूएई का गोल्डन वीजा निवेशकों और परिवार को लॉन्ग टर्म स्टैबिलिटी देता है। दुबई आज दुनिया में कम खर्च में सबसे बेहतरीन लाइफ स्टाइल पेश करने वाला डेस्टिनेशन है।

यह भी पढ़ें: Income Tax डिपार्टमेंट आपके मंथली राशन खर्च सहित परिवार के एक्सपेंसेज के बारे में सवाल कर सकता है

हर 10 साल के बाद रेजिडेंसी रिन्यू कराने का विकल्प

यूएई में सरकार की रजिस्ट्रेशन और अप्लिकेशन फीस करीब 2,800-5,000 AED है। फैमिली स्पॉन्सरशिप के लिए अतिरिक्त फीस लगती है। यह बात ध्यान में रखने वाली है कि गोल्डन रेजिडेंस वीजा सिर्फ 10 साल के लिए वैलिड है। उसके बाद उसे रिन्यू कराया जा सकता है। यूएई का गोल्डन वीजा लॉन्ग टर्म रेजिडेंसी ऑफर करता है लेकिन यह दूसरे देशों में वीजा-फ्री एक्सेस नहीं देता है। दूसरा, यह कि यह एक रेजिडेंसी लिमिट है। यह सिटीजनशिप ऑफर नहीं करता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2025 6:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।