DDA Property in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना हमेशा से लाखों लोगों का सपना रहा है। अब यह सपना पूरा करने का मौका जल्द ही मिलने वाला है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) कल मंगलवार 26 अगस्त को अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉन्च करने जा रही है। इस योजना में किफायती, मिड-रेंज और लग्जरी तीनों तरह के फ्लैट्स शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस बार फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ की ई-ऑक्शन के जरिये मिलेंगे।
