Credit Cards

दिल्ली की कंपनी ने कर्मचारियो को दिवाली पर दी 9 दिन की छुट्टी, CEO ने लिखा खास ईमेल

त्योहारों के मौसम में अक्सर बोनस, छुट्टियों और मिठाइयों की चर्चा कॉर्पोरेट सेक्टर में होती रहती है। इस बार दिल्ली स्थित PR फर्म एलीट मार्क ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ रजत ग्रोवर ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को 9 दिन की लंबी छुट्टी दी है

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
त्योहारों के मौसम में अक्सर बोनस, छुट्टियों और मिठाइयों की चर्चा कॉर्पोरेट सेक्टर में होती रहती है।

त्योहारों के मौसम में अक्सर बोनस, छुट्टियों और मिठाइयों की चर्चा कॉर्पोरेट सेक्टर में होती रहती है। इस बार दिल्ली स्थित PR फर्म एलीट मार्क ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ रजत ग्रोवर ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को 9 दिन की लंबी छुट्टी दी है। कंपनी का कहना है कि इससे कर्मचारियों को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने, आराम करने और काम से दूर खुद को फ्रेश करने में मदद करेगा।

लिंक्डइन पर जाहिर की खुशी

एलीट मार्क की एक HR प्रोफेशनल ने इस खबर को लिंक्डइन पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि असली वर्क कल्चर वह है जिसमें नियोक्ता अपने कर्मचारियों की भलाई और जरूरतों को हमेशा प्राथमिकता देता है। उनका कहना था कि एक खुश और संतुष्ट टीम ही कंपनी की सफलता की नींव है। इस ऐलान के बारे में कंपनी की एचआर टीम को भी कुछ पता नहीं थी। कर्मचारियों को ये पूरी जानकारी ईमेल के जरिये दी गई।


CEO का मजेदार ईमेल

रजत ग्रोवर ने ईमेल को काफी इंटरेस्टिंग तरीके से लिखा। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि इस त्योहार को अपने परिवार के साथ पूरी तरह से एन्जॉय करें। चाहे वह घर की सफाई हो, मिठाइयां खाने का मजा या पारंपरिक सवालों जैसे शादी कब करोगे? का सामना करना हो। CEO ने मजाक में कहा कि इस दिवाली 2 किलो वजन बढ़ाकर, 10 गुना खुश और नई चुनौतियों के लिए पूरी तरह फ्रेश होकर लौटें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।