Credit Cards

धनतेरस पर घर बैठे खरीद सकते हैं गोल्ड, ये 5 ऐप दे रहे गोल्ड में निवेश करने की सुविधा

अब कई लोग फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन की जगह डिजिटल गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। घर बैठे से आसानी से डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। अगर आप इस बार धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो तो इन पांच ऐप पर उपलब्ध इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के कई फायदे हैं। इसमें गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षित रखने का चैलेंज नहीं है। दूसरा, इसमें लिक्विडिटी बेहतर है।

इस बार धनतेरस और दिवाली पर घर बैठे आप सोना खरीद सकते हैं। इन दोनों मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन खरीदने की जगह आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के कई फायदे हैं। इसमें गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षित रखने का चैलेंज नहीं है। दूसरा, इसमें लिक्विडिटी बेहतर है। इसका मतलब यह कि जरूरत पड़ने पर आप आसानी से डिजिटल गोल्ड को बेच सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको ऐसे पांच ऐप बता रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

PhonePe

फोनपे एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के जरिए आसानी से गोल्ड में इनवेस्ट किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप न्यूनतम एक रुपये से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। अगर आपको किसी वजह से गोल्ड में अपने निवेश को बेचने की जरूरत पड़ जाए तो आप आसानी से उसे बेच सकेंगे। लिक्विडिटी गोल्ड में निवेश से जुड़ा सबसे बड़ा मसला है। फिजिकल गोल्ड यानी ज्वैलरी को बेचने में कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Amazon Pay


अब एमेजॉन ने भी अपने प्लेटफॉर्म से गोल्ड में निवेश की सुविधा शुरू कर दी है। यह प्लेटफॉर्म कुछ खास तारीखों पर गोल्ड में निवेश करने पर कैशबैक की सुविधा भी देता है। प्राइम कस्टमर्स Amazon Pay UPI के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदने पर फ्लैट 3 फीसदी और नॉन-प्राइम कस्टमर्स फ्लैट 1 फीसदी कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

Paytm

यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को अलग-अलग प्योरिटी के गोल्ड खरीदने की सुविधा देता है। इसके लिए पेटीएम ने MMTC-PAMP से समझौता किया है। यूजर्स अपनी गोल्ड होल्डिंग को जब चाहे देख सकते हैं। उसे बेच सकते हैं। वे चाहें तो उसे फिजिकल गोल्ड में बदल भी सकते हैं।

Airtel Payment Bank

एयरटेल पेमेंट बैंक ने ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड में निवेश की सुविधा देने के लिए SafeGold के साथ समझौता किया है। इस सुविधा का लाभ आप एयरटेल ऐप के जरिए उठा सकते हैं। ऐप का डिजीगोल्ड ग्राहक का गोल्ड से जुड़ा ट्रांजेक्शन कुछ ही मिनट में पूरा कर देता है। फिर खरीदा गया गोल्ड बगैर किसी अतिरिक्त खर्च को सेफगोल्ड में स्टोर हो जाता है।

यह भी पढ़ेंGold Price Today: 2019 दिवाली से इस दिवाली के बीच सोने ने दिया 103% रिटर्न, जानिए अभी गोल्ड और सिल्वर में से किसमें निवेश में ज्यादा फायदा

Google Pay

गूगल पे ने भी गोल्ड में निवेश की सुविधा यूजर्स को देने के लिए MMTC-PAMP से समझौता किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए 24 कैरेट के 99.9 फीसदी शुद्धता वाले गोल्टड को डिजिटली एक्सचेंज भी किया जा सकता है। खरीदा गया गोल्ड डिजिटल फॉर्म में रहेगा और जरूरत पड़ने पर आप इसे मार्केट प्राइस पर बेच सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।