इस बार धनतेरस और दिवाली पर घर बैठे आप सोना खरीद सकते हैं। इन दोनों मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन खरीदने की जगह आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के कई फायदे हैं। इसमें गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षित रखने का चैलेंज नहीं है। दूसरा, इसमें लिक्विडिटी बेहतर है। इसका मतलब यह कि जरूरत पड़ने पर आप आसानी से डिजिटल गोल्ड को बेच सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको ऐसे पांच ऐप बता रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
फोनपे एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के जरिए आसानी से गोल्ड में इनवेस्ट किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप न्यूनतम एक रुपये से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। अगर आपको किसी वजह से गोल्ड में अपने निवेश को बेचने की जरूरत पड़ जाए तो आप आसानी से उसे बेच सकेंगे। लिक्विडिटी गोल्ड में निवेश से जुड़ा सबसे बड़ा मसला है। फिजिकल गोल्ड यानी ज्वैलरी को बेचने में कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
अब एमेजॉन ने भी अपने प्लेटफॉर्म से गोल्ड में निवेश की सुविधा शुरू कर दी है। यह प्लेटफॉर्म कुछ खास तारीखों पर गोल्ड में निवेश करने पर कैशबैक की सुविधा भी देता है। प्राइम कस्टमर्स Amazon Pay UPI के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदने पर फ्लैट 3 फीसदी और नॉन-प्राइम कस्टमर्स फ्लैट 1 फीसदी कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को अलग-अलग प्योरिटी के गोल्ड खरीदने की सुविधा देता है। इसके लिए पेटीएम ने MMTC-PAMP से समझौता किया है। यूजर्स अपनी गोल्ड होल्डिंग को जब चाहे देख सकते हैं। उसे बेच सकते हैं। वे चाहें तो उसे फिजिकल गोल्ड में बदल भी सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक ने ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड में निवेश की सुविधा देने के लिए SafeGold के साथ समझौता किया है। इस सुविधा का लाभ आप एयरटेल ऐप के जरिए उठा सकते हैं। ऐप का डिजीगोल्ड ग्राहक का गोल्ड से जुड़ा ट्रांजेक्शन कुछ ही मिनट में पूरा कर देता है। फिर खरीदा गया गोल्ड बगैर किसी अतिरिक्त खर्च को सेफगोल्ड में स्टोर हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: 2019 दिवाली से इस दिवाली के बीच सोने ने दिया 103% रिटर्न, जानिए अभी गोल्ड और सिल्वर में से किसमें निवेश में ज्यादा फायदा
गूगल पे ने भी गोल्ड में निवेश की सुविधा यूजर्स को देने के लिए MMTC-PAMP से समझौता किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए 24 कैरेट के 99.9 फीसदी शुद्धता वाले गोल्टड को डिजिटली एक्सचेंज भी किया जा सकता है। खरीदा गया गोल्ड डिजिटल फॉर्म में रहेगा और जरूरत पड़ने पर आप इसे मार्केट प्राइस पर बेच सकते हैं।