Credit Cards

Diwali 2025: पांच रुपये में मिलेगा फायरक्रैकर इंश्योरेंस, फोनपे 11 रुपये में देगा 25000 रुपये का कवर

Diwali 2025: दिवाली के मौके पर अब सिर्फ 5 रुपये में आप अपने परिवार को पटाखों से होने वाले हादसों से सुरक्षा दे सकते हैं। फिनटेक कंपनी CoverSure ने फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की है, जो त्योहार के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में इंश्योरेंस कवर देगी

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
दिवाली के मौके पर अब सिर्फ 5 रुपये में आप अपने परिवार को पटाखों से होने वाले हादसों से सुरक्षित कर सकते हैं।

Diwali 2025: दिवाली के मौके पर अब सिर्फ 5 रुपये में आप अपने परिवार को पटाखों से होने वाले हादसों से सुरक्षा दे सकते हैं। फिनटेक कंपनी CoverSure ने फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की है, जो त्योहार के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में इंश्योरेंस कवर देगी। यह पॉलिसी 10 दिनों के लिए मान्य होगी और इसे सीधे CoverSure प्लेटफॉर्म से खरीद जा सकता है। इससे पहले फोनपे ने भी 11 रुपये में फायरक्रैकर इंश्योरेंस की शुरू की थी।

यह पॉलिसी 50,000 रुपये तक का कवरेज एक्सीडेंटल डेथ (accidental death) और 10,000 रुपये तक का कवरेज जलने से लगी चोटों के लिए देती है। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद त्योहार के दौरान सुरक्षा को बढ़ावा देना और आम परिवारों को सस्ती बीमा सुविधा देना है।

CoverSure के फाउंडर और सीईओ सौरभ विजयवर्गीय ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन साथ ही इसमें आग या पटाखों से हादसों का खतरा भी रहता है। सिर्फ 5 रुपये में मिलने वाला यह बीमा परिवारों के लिए एक छोटा लेकिन असरदार सुरक्षा कवच है। हम चाहते हैं कि बीमा लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा बने।


दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक दिवाली 2024 में आग और इमरजेंसी कॉल्स में 53% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे शहरों में आंखों की चोट और जलने के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई थी।

CoverSure से पहले PhonePe ने भी पिछले साल 11 रुपये की फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसे कंपनी ने दोबारा लॉन्च किया और इसका नाम शॉर्ट-टर्म फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान रखा गया है। यह खास प्लान लोगों को पटाखों से होने वाले हादसों के खिलाफ सुरक्षा देता है। इस पॉलिसी की कीमत है सिर्फ 11 रुपये GST समेत है। शॉर्ट-टर्म फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान में 25,000 रुपये तक का कवर मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये प्लान सिर्फ 11 दिनों के लिए होता है। यानी दीपावली और अन्य त्योहारों की रौनक के साथ-साथ आपकी जेब और सेहत, दोनों को इंश्योरेंस सुरक्षा कवर भी मिलेगा। ये दोनों ही इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट और ऐप से खरीद सकते हैं।

क्या-क्या मिलेगा फोनपे के कवर में?

हॉस्पिटलाइजेशन खर्चे (24 घंटे से ज्यादा भर्ती होने पर)

डे-केयर ट्रीटमेंट (24 घंटे से कम का इलाज)

आकस्मिक मौत, अगर हादसा पटाखों की वजह से हुआ हो

एक पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर, जीवनसाथी और दो बच्चों को कवर किया जाएगा।

DA Hike: देश के 5 राज्य बढ़ा चुके हैं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, चेक करें लिस्ट में अपने स्टेट का नाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।