Diwali Bonus: दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया है। इस दिवाली दिल्ली सरकार के ग्रुप-B के सभी नॉन गैजेट्ड और ग्रुप-C कर्मचारियों के लिए 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह बोनस देने में करीब 56 करोड़ रुपये का खर्च दिल्ली सरकार पर बढ़ जाएगा।