Credit Cards

Speed Post New Charges: स्पीड पोस्ट से लेटर-सामान भेजना हो जाएगा महंगा, 1 अक्टूबर से ये होंगे नए रेट्स

Speed Post New Charges 1 October 2025: अगर आप अक्सर पोस्ट ऑफिस से डॉक्यूमेंट या सामान भेजते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय डाक विभाग ने 12 साल बाद स्पीड पोस्ट की दरों में बदलाव किया है। नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
Speed Post New Charges 1 October 2025: अगर आप अक्सर पोस्ट ऑफिस से डॉक्यूमेंट या सामान भेजते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है।

Speed Post New Charges 1 October 2025: अगर आप अक्सर पोस्ट ऑफिस से डॉक्यूमेंट या सामान भेजते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय डाक विभाग ने 12 साल बाद स्पीड पोस्ट की दरों में बदलाव किया है। नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए कई नई सर्विस और सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा रहे हैं।

क्यों बदले गए दाम?

स्पीड पोस्ट की दरों में पिछली बार अक्टूबर 2012 में बदलाव किया गया था। इस दौरान न सिर्फ ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ी है बल्कि टेक्नोलॉजी और डिजिटल सर्विस पर भी निवेश बढ़ाना पड़ा। मंत्रालय का कहना है कि अब नई दरें समय के हिसाब है और लेटेस्ट सर्विस को जारी रखने के लिए ये जरूरी था।


ऑनलाइन पेमेंट – अब काउंटर पर कैश पेमेंट का झंझट खत्म होगा। ग्राहक सीधे ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

OTP आधारित डिलीवरी – पार्सल उसी व्यक्ति को मिलेगा जो सही ओटीपी बताएगा। इससे सेफ्टी और भरोसा दोनों बढ़ेंगे।

SMS अलर्ट – हर स्टेप पर ग्राहकों को एसएमएस से जानकारी मिलेगी कि उनका पार्सल कहां पहुंचा।

ऑनलाइन बुकिंग – अब घर बैठे मोबाइल ऐप या वेबसाइट से पार्सल बुक करना आसान होगा।

रीयल-टाइम ट्रैकिंग – ग्राहक तुरंत पता लगा सकेंगे कि उनका सामान कहां है और कब तक पहुंचेगा।

रजिस्ट्रेशन सर्विस – नियमित ग्राहकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सर्विस दी गई है, जिससे सर्विस और तेज और सेफ हो जाएगी।

नए चार्ज कैसे होंगे?

अब स्पीड पोस्ट की दरें वजन और दूरी के हिसाब से तय होंगी।

लोकल एरिया: 50 ग्राम तक का सामान 19 रुपये, 51 से 250 ग्राम का 24 रुपये और 251 से 500 ग्राम का 28 रुपये में भेजा जाएगा।

200 किलोमीटर तक: 50 ग्राम तक का सामान 47 रुपये, 51 से 250 ग्राम का 59 रुपये और 251 से 500 ग्राम का 70 रुपये में।

201 से 500 किलोमीटर तक: 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51 से 250 ग्राम तक 63 रुपये और 251 से 500 ग्राम तक 75 रुपये।

501 से 1000 किलोमीटर तक: 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51 से 250 ग्राम तक 68 रुपये और 251 से 500 ग्राम तक 82 रुपये।

1001 से 2000 किलोमीटर तक: 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51 से 250 ग्राम तक 72 रुपये और 251 से 500 ग्राम तक 86 रुपये।

2000 किलोमीटर से अधिक दूरी: 50 ग्राम तक 47 रुपये, 51 से 250 ग्राम तक 77 रुपये और 251 से 500 ग्राम तक 93 रुपये।

उदाहरण के लिए अगर कोई दिल्ली से मुंबई (लगभग 1400 किमी) 200 ग्राम तक का डॉक्यूमेंट भेजना चाहता है, तो अब उसे 72 रुपये खर्च करने होंगे।

एक्स्ट्रा सर्विस का चार्ज

अगर ग्राहक ओटीपी आधारित डिलीवरी या रजिस्ट्रेशन सर्विस लेना चाहता है, तो उसे प्रति आइटम 5 रुपये एक्स्ट्रा और उस पर जीएसटी देना होगा।

छात्रों और बल्क ग्राहकों के लिए राहत

डाक विभाग ने छात्रों को 10 प्रतिशत और नए बल्क ग्राहकों को 5 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान भी किया है।

रजिस्टर्ड पोस्ट का विलय

1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट को पूरी तरह स्पीड पोस्ट में मिला दिया गया है। यानी अब अलग से रजिस्टर्ड पोस्ट की सर्विस नहीं होगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।