Credit Cards

कल 1 अक्टूबर से बदलने वाले हैं 15 नियम, स्पीड पोस्ट, रेल टिकट बुकिंग, UPI के नियमों में होगा बदलाव

New Rule From 1 October 2025: यह नया महीना कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है, जिनका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और पैसों की प्लानिंग पर पड़ेगा। 1 अक्टूबर 2025 से गैस सिलेंडर से लेकर रेल टिकट, UPI, पेंशन स्कीम और पोस्ट ऑफिस तक कई नियम बदल जाएंगे

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
New Rule From 1 October 2025: यह नया महीना कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है, जिनका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और पैसों की प्लानिंग पर पड़ेगा।

New Rule From 1 October 2025: यह नया महीना कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है, जिनका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और पैसों की प्लानिंग पर पड़ेगा। 1 अक्टूबर 2025 से गैस सिलेंडर से लेकर रेल टिकट, UPI, पेंशन स्कीम और पोस्ट ऑफिस तक कई नियम बदल जाएंगे।

1. एलपीजी सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस और ईंधन की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार भी 1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज होंगे। पिछले कई महीनों से घरेलू गैस की कीमतें स्थिर हैं, जबकि कमर्शियल सिलेंडर के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।


2. रेल टिकट बुकिंग का नया नियम

अब टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव लागू होगा। ऑनलाइन रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट सिर्फ वही लोग टिकट ले पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है। अभी तक यह नियम तत्काल टिकटों पर लागू था, लेकिन अब यह जनरल रिजर्वेशन में भी जरूरी होगा। काउंटर से टिकट लेने वालों पर इसका असर नहीं होगा।

3. UPI ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ बंद

NPCI ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ फीचर बंद करने का फैसला किया है। 1 अक्टूबर से आप किसी दोस्त या रिश्तेदार से डायरेक्ट UPI पर पैसे नहीं मांग पाएंगे।

4. UPI ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी

अब UPI से एक बार में 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर किया जा सकेगा। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी। यह बदलाव खासकर रियल एस्टेट और बड़े कारोबार में मददगार होगा।

5. UPI ऑटो-पे सुविधा

अब सब्सक्रिप्शन और बिल पेमेंट्स के लिए UPI पर ऑटो-पे का विकल्प मिलेगा। हर ऑटो-डेबिट पर यूजर को नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा।

6. NPS योगदान बढ़ा

नेशनल पेंशन सिस्टम में न्यूनतम मंथली योगदान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। यह रिटायरमेंट फंड को और मजबूत बनाएगा।

7. NPS में टियर सिस्टम

अब NPS में दो विकल्प होंगे

Tier-1: टैक्स लाभ और रिटायरमेंट के लिए फोकस्ड।

Tier-2: लचीला विकल्प, लेकिन टैक्स छूट नहीं।

8. पेंशन स्कीम की नई फीस

PFRDA ने CRA से जुड़े शुल्कों में बदलाव किया है। अब नया PRAN खोलने पर e-PRAN किट के लिए 18 रुपये देने होंगे। NPS Lite ग्राहकों के लिए भी फी स्ट्रक्चर को आसान किया गया है।

9. 100% इक्विटी निवेश का विकल्प

गैर-सरकारी NPS निवेशक अब चाहें तो अपनी पूरी रकम इक्विटी में लगा सकते हैं। हालांकि इसमें रिटर्न की संभावना ज्यादा है, लेकिन जोखिम भी उतना ही रहेगा।

10. मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क

अब एक PRAN नंबर से अलग-अलग CRA की स्कीमें चलाई जा सकेंगी। इससे निवेशकों को ज्यादा विकल्प और सर्विस मिलेगी।

11. ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब MeitY से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। रियल मनी गेमिंग में हिस्सा लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है।

12. RBI की बैठक और रेपो रेट

1 अक्टूबर को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति बैठक करेगी। अगर रेपो रेट घटता है तो होम और कार लोन की EMI कम हो सकती है।

13. स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज

PPF, SCSS और SSY जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही रिवाइज होती हैं। इस बार भी 1 अक्टूबर से नई दरें लागू होंगी।

14. अक्टूबर में बैंक छुट्टियां

त्योहारी सीजन की वजह से अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियां ज्यादा रहेंगी। गांधी जयंती, दशहरा, दीवाली और अन्य त्योहारों के चलते कई दिन बैंक बंद रहेंगे। बाहर निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें। अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक।

15. स्पीड पोस्ट के नए नियम

डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट की दरों और सुविधाओं में बदलाव किया है। अब ओटीपी आधारित डिलीवरी, ऑनलाइन बुकिंग और रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी। छात्रों को 10% और नए थोक ग्राहकों को 5% की छूट भी दी जाएगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।