Credit Cards

Diwali Bonus: दशहरा-दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 30 दिन के बोनस का ऐलान; ​कितना रहेगा मैक्सिमम अमाउंट

Diwali Bonus News: इस तरह के बोनस का फायदा, केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जो 31 मार्च 2025 तक सर्विस में थे और जिन्होंने साल 2024-25 के दौरान कम से कम 6 महीने तक लगातार सर्विस की। एड-हॉक बोनस के पेमेंट की कैलकुलेशन के लिए मैक्सिमम लिमिट 7000 रुपये की मंथली सैलरी होगी

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के सभी पात्र कर्मियों को भी मिलेगा।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दशहरा और दिवाली का तोहफा मिल गया है। वित्त मंत्रालय ने 2024-25 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) की घोषणा की है। इसके तहत सभी पात्र कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर का अमाउंट बोनस के तौर पर मिलेगा। इस बारे में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की ओर से आधिकारिक डॉक्युमेंट जारी हो गया है।

इसमें कहा गया है कि ग्रुप सी के तहत आने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारी इसके लिए पात्र होंगे। साथ ही ग्रुप बी में आने वाले केंद्र सरकार के ऐसे सभी नॉन गजटेड एंप्लॉयीज जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, उन्हें भी यह बोनस मिलेगा।

ये कर्मचारी भी होंगे पात्र


एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के सभी पात्र कर्मियों को भी मिलेगा। आदेश केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार के उन कर्मचारियों पर भी लागू माना जाएगा, जो केंद्र सरकार के इमॉल्युमेंट्स के पैटर्न का पालन करते हैं और किसी अन्य बोनस या एक्स ग्रेशिया स्कीम के तहत कवर नहीं हैं। इस तरह के बोनस का फायदा, केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जो 31 मार्च 2025 तक सर्विस में थे या फिर जिन्होंने साल 2024-25 के दौरान कम से कम 6 महीने तक लगातार सर्विस की। जिसने पूरा साल काम नहीं किया है, तो उसे प्रो-राटा बेसिस पर यानि कि जितने महीने काम किया है, उसके हिसाब से बोनस दिया जाएगा।

ऐसे एड-हॉक कर्मचारी, जिनकी सर्विस में कोई रुकावट नहीं है, वे भी इस बोनस के लिए पात्र होंगे। ऐसे कैजुअल लेबर, जिन्होंने पिछले 3 सालों की अवधि में उनके काम के लिए तय दिनों तक काम किया है, उन्हें भी बोनस दिया जाएगा। इनका बोनस 1184 रुपये तय किया गया है। जिन मामलों में एक्चुअल मंथली सैलरी 1200 रुपये से कम है, उन मामलों में एड हॉक बोनस की कैलकुलेशन एक्चुअल मंथली सैलरी के बेसिस पर की जाएगी। हर मामले में बोनस की राशि हमेशा निकटतम राउंड फिगर पर फिक्स की जाएगी।

1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे कई बड़े नियम, बैंकिंग, रेलवे, स्पीड पोस्ट और पेंशन में दिखेगा असर

कितना रहेगा मैक्सिमम बोनस

29 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार, एड-हॉक बोनस के पेमेंट की कैलकुलेशन के लिए मैक्सिमम लिमिट 7000 रुपये की मंथली सैलरी होगी। एडहॉक बोनस की राशि, कर्मचारी की एवरेज सैलरी/कैलकुलेशन की मैक्सिमम लिमिट, जो भी कम हो, के बेसिस पर निकाली जाएगी। अगर किसी कर्मी को 7000 रुपये मंथली मिल रहे हैं, तो उसका 30 दिनों का बोनस लगभग 6907.89 रुपये रहेगा। एक दिन के एड हॉक बोनस की कैलकुलेशन करने के लिए कर्मचारी को एक साल में हासिल हुई एवरेज सेलरी को 30.4 (एक महीने में दिनों की औसत संख्या) से भाग दिया जाएगा। इसके बाद, इसे दिए गए बोनस के दिनों की संख्या से गुणा किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।