Get App

क्या आपको PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अपना पैन कार्ड बदलने की जरूरत है?

क्या पैन 2.0 के तहत मुझे अपना पैन कार्ड बदलना जरूरी है? सरकार ने नया पैन सिस्टम क्यों लॉन्च किया है? टैक्सपेयर्स आजकल इन सवालों से जूझ रहे हैं। कैबिनेट मामलों की आर्थिक कमेटी ने नवंबर 2024 में परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN) 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। हाल में यह मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया था। लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने 16 दिसंबर को सरकार से नया पैन कार्ड सिस्टम शुरू करने की वजहों के बारे में पूछा था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 10:10 PM
क्या आपको PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अपना पैन कार्ड बदलने की जरूरत है?
Pan 2.0: 'पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा पैनहोल्डर्स को नया पैन कार्ड हासिल करने की जरूरत नहीं है।

क्या पैन 2.0 के तहत मुझे अपना पैन कार्ड बदलना जरूरी है? सरकार ने नया पैन सिस्टम क्यों लॉन्च किया है? टैक्सपेयर्स आजकल इन सवालों से जूझ रहे हैं। कैबिनेट मामलों की आर्थिक कमेटी ने नवंबर 2024 में परमानेंट एकाउंट नंबर (PAN) 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। हाल में यह मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया था।

लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने 16 दिसंबर को सरकार से नया पैन कार्ड सिस्टम शुरू करने की वजहों के बारे में पूछा था। इसके जवाब में फाइनेंस मिनिस्ट्री का कहना था कि मौजूदा पैन होल्डर्स को पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत नए पैन के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। दूसरे शब्दों में कहें, तो आपको अपना मौजूदा पैन कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आपका कार्ड अपडेट करना है या इसमें कुछ संशोधन करना है, तो आप नए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित जवाब में बताया, 'पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा पैनहोल्डर्स को नया पैन कार्ड हासिल करने की जरूरत नहीं है। नागरिकों के पास मौजूदा मौजूदा पैन कार्ड भी वैलिड रहेगा, लिहाजा उन्हें मौजूदा पैन कार्ड को बदलने की कोई जरूरत नहीं है।'

क्या आपको पैन 2.0 के तहत फीस भी देनी होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें