Get App

ITR Filing Last Date Today: नहीं बढ़ाई जाएगी आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट, आज रिटर्न जमा करने का आखिरी दिन

Income Tax Return Filing Date 15 September 2025: आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। ज्यादातर एक्सपर्ट, चार्टेड एकाउंटेंट और टैक्सपयेर्स यही उम्मीद कर रहे थे कि सरकार डेडलाइन को आगे बढ़ाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 12:28 PM
ITR Filing Last Date Today: नहीं बढ़ाई जाएगी आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट, आज रिटर्न जमा करने का आखिरी दिन
Income Tax Return Filing Date 15 September 2025: आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है।

Income Tax Return Filing Date 15 September 2025: आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। ज्यादातर एक्सपर्ट, चार्टेड एकाउंटेंट और टैक्सपयेर्स यही उम्मीद कर रहे थे कि सरकार डेडलाइन को आगे बढ़ाएगी। लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि वह डेट को आगे नहीं बढ़ाने वाली है। ऐसे में सभी टैक्सपेयर्स आज 15 सितंबर 2025 तक रिटर्न फाइल कर दें। वरना, आईटीआर तो फाइल कर लेंगे लेकिन जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कही ये बात

इनकम टैक्स विभाग ने साफ कर दिया है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 ही रहेगी। विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर चल रही वह खबर गलत है जिसमें कहा जा रहा था कि डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

विभाग ने टैक्सपेयर्स से अपील की है कि वे सिर्फ इनकम टैक्स विभाग के आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर भरोसा करें। साथ ही विभाग ने बताया कि टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क 24×7 काम कर रहा है, जहां कॉल, लाइव चैट और वेबएक्स सेशन के जरिए मदद दी जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें