Nifty Outlook: शेयर बाजार में गुरुवार को बियर्स का दबदबा रहा। इसकी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दिसंबर की ब्याज दर कटौती पर उम्मीद से सख्त टिप्पणी रही। इसके बाद निफ्टी में कमजोर शुरुआत हुई और इंडेक्स 70 अंक नीचे खुला। यह लगातार फिसलता रहा और दिन के अंत में निफ्टी 176 अंक गिरकर 25,878 पर बंद हुआ।
