Get App

OpenAI ने क्लाउड सर्विसेज के लिए एमेजॉन से की 38 अरब डॉलर की डील, शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछले

Amazon Web Services ओपनएआई को एनवीडिया के लाखों ग्राफिक्स प्रोसेसर्स का एक्सेस देगी। इससे OpenAI को अपने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स को रन करने में मदद मिलेगी। पिछले हफ्ते रीस्ट्रक्चरिंग के बाद इसे ओपनएआई का बड़ा कदम माना जा रहा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 10:42 PM
OpenAI ने क्लाउड सर्विसेज के लिए एमेजॉन से की 38 अरब डॉलर की डील, शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछले
इस डील की खबर से अमेरिकी शेयर बाजार में एमेजॉन के शेयर 4.53 फीसदी के उछाल के साथ 255.26 डॉलर पर पहुंच गए।

ओपनएआई ने एमेजॉन डॉट कॉम की क्लाउड सर्विसेज खरीदने के लिए 38 अरब डॉलर की डील की है। पिछले हफ्ते रीस्ट्रक्चरिंग के बाद इसे ओपनएआई का बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे ओपनएआई को अपने प्लान को पूरे करने में मदद मिलेगी। ओपनएआई के एआई टूल चैटजीपीटी का दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। इस डील का ऐलान 3 नवंबर को हुआ। इसका असर एमेजॉन के शेयरों पर देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार में एमेजॉन के शेयर 4.53 फीसदी के उछाल के साथ 255.26 डॉलर पर पहुंच गए। एनवीडिया के शेयरों में भी तेजी दिखी।

AWS ओपनएआई को एनवीडिया के ग्राफिक्स प्रोसेसर्स का एक्सेस देगी

Amazon Web Services (AWS) ओपनएआई को एनवीडिया के लाखों ग्राफिक्स प्रोसेसर्स का एक्सेस देगी। इससे OpenAI को अपने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स को रन करने में मदद मिलेगी। इस डील से अपनी क्षमता बढ़ाने की एआई इंडस्ट्री की चाहत का पता चलता है। ओपनएआई जैसी एआई कंपनियां अपनी कंप्यूटिंग पावर बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। वे ऐसा सिस्टम बनाना चाहती हैं जिसकी बौद्धिक क्षमता इनसान से ज्यादा हो।

ओपनएआई ने एआई इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1.4 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने का ऐलान किया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें