ओपनएआई ने एमेजॉन डॉट कॉम की क्लाउड सर्विसेज खरीदने के लिए 38 अरब डॉलर की डील की है। पिछले हफ्ते रीस्ट्रक्चरिंग के बाद इसे ओपनएआई का बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे ओपनएआई को अपने प्लान को पूरे करने में मदद मिलेगी। ओपनएआई के एआई टूल चैटजीपीटी का दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। इस डील का ऐलान 3 नवंबर को हुआ। इसका असर एमेजॉन के शेयरों पर देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार में एमेजॉन के शेयर 4.53 फीसदी के उछाल के साथ 255.26 डॉलर पर पहुंच गए। एनवीडिया के शेयरों में भी तेजी दिखी।
