Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार 31 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार, 31 अक्टूबर को 17 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इनमें ITC, रिलायंस, डाबर, NTPC, स्विगी और बंधन बैंक जैसे नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजों और अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इससे इनके शेयरों में हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:55 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार 31 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
FMCG सेक्टर की दिग्गज ITC Limited का मुनाफा सालाना बढ़कर ₹5,180 करोड़ रुपये रहा।

Stocks to Watch: शुक्रवार, 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। ITC, रिलायंस, डाबर, NTPC और स्विगी जैसी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कुछ कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा, जबकि कुछ के मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। साथ ही, कुछ कंपनियों नए ऑर्डर और पार्टनरशिप जैसे अहम ऐलान किए हैं।

ITC Limited

FMCG सेक्टर की दिग्गज ITC Limited का मुनाफा सालाना बढ़कर ₹5,180 करोड़ रुपये रहा। यह मार्केट अनुमान ₹5,062 करोड़ से थोड़ा बेहतर है। हालांकि कंपनी की कुल आमदनी घटकर ₹18,021 करोड़ रुपये रह गई। जबकि पिछले साल यह ₹18,648 करोड़ रुपये थी।

Dabur India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें