Get App

Credit Score: क्रेडिट स्कोर को बनाएं बेहतर वो भी सिर्फ आसान उपाय और सही वित्तीय आदतें अपनाकर, पाएं मजबूत वित्तीय भविष्य

Credit Score: क्रेडिट स्कोर को 30 दिनों में बढ़ाना संभव है यदि समय पर बिल भुगतान किया जाए, क्रेडिट कार्ड बैलेंस कम रखा जाए और नई क्रेडिट जांच से बचा जाए। हालांकि, बड़े सुधार और समस्याग्रस्त भुगतान का प्रभाव कम करने के लिए लंबी अवधि तक नियमित वित्तीय अनुशासन जरूरी होता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:32 PM
Credit Score: क्रेडिट स्कोर को बनाएं बेहतर वो भी सिर्फ आसान उपाय और सही वित्तीय आदतें अपनाकर,  पाएं मजबूत वित्तीय भविष्य

क्रेडिट स्कोर आपके वित्तीय स्वास्थ्य का आइना होता है, जो आपके ऋण लेने की योग्यता को प्रभावित करता है। क्या सच में 30 दिनों में क्रेडिट स्कोर इतना बढ़ाया जा सकता है कि बड़े फायदे मिलें? इस सवाल का जवाब है, छोटे-छोटे सुधार संभव हैं, लेकिन स्थायी और बड़े सुधार के लिए समय और अनुशासन जरूरी है।

30 दिनों में क्या सुधार हो सकता है?

अगर आपकी फाइनेंसियल प्रोफाइल पहले से ठीक-ठाक है, तो आप 30 दिनों में क्रेडिट स्कोर में मामूली वृद्धि देख सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि इस महीने के हर बिल का समय पर भुगतान करें, क्रेडिट कार्ड का बैलेंस स्टेटमेंट डेट से पहले कम कर दें, और नई क्रेडिट इन्क्वायरी को रोकें। साथ ही आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करके उसमें मौजूद छोटी-छोटी गलतियों को जल्द सुधारने के लिए बैंक से संपर्क कर सकते हैं। इन कदमों से अगले अपडेट तक आपकी स्कोर में कुछ पॉजिटिव बदलाव नजर आ सकते हैं।

क्यों 30 दिन में चमत्कार नहीं होते?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें