Get App

Bihar Chunav: अपनी पार्टी के उम्मीदवार को छोड़ा, तेजस्वी ने VIP उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, गौड़ाबौराम में हाई-वोल्टेज ड्रामा!

तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "यह चुनाव सिर्फ विधायक चुनने का नहीं है, बल्कि पूरे बिहार की दिशा बदलने वाला चुनाव है।" उन्होंने कहा कि, "अगर बिहार बदलता है तो इसका असर बंगाल, यूपी जैसे राज्यों में भी दिखेगा। इसलिए यह ज़रूरी है कि गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़े

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:18 PM
Bihar Chunav: अपनी पार्टी के उम्मीदवार को छोड़ा, तेजस्वी ने VIP उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, गौड़ाबौराम में हाई-वोल्टेज ड्रामा!
Bihar Chunav: अपनी पार्टी के उम्मीदवार को छोड़ा, तेजस्वी ने VIP उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच गौड़ाबौराम विधानसभा सीट चर्चा में है, क्योंकि यहां एक ही गठबंधन से RJD के अफजल अली और VIP के संतोष सहनी चुनाव मैदान में हैं। इसी उलझन को सुलझाने के लिए गुरुवार (30 अक्टूबर) को महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव खुद प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने जनता से अपील की कि इस सीट पर गठबंधन की मजबूती के लिए VIP उम्मीदवार संतोष सहनी को वोट दें।

तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "यह चुनाव सिर्फ विधायक चुनने का नहीं है, बल्कि पूरे बिहार की दिशा बदलने वाला चुनाव है।" उन्होंने कहा कि, "अगर बिहार बदलता है तो इसका असर बंगाल, यूपी जैसे राज्यों में भी दिखेगा। इसलिए यह ज़रूरी है कि गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़े।"

दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार अफजल अली के लिए समर्थन न मांग कर, उन्होंने VIP के संतोष सहनी के लिए वोट मांगा। हालांकि, अफजल अली को सम्मान देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि गठबंधन को मजबूत बनाए रखने के लिए कभी-कभी त्याग करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अफजल अली को सम्मान दिया जाएगा, लेकिन इस बार संतोष सहनी का समर्थन करना ही सही फैसला है, ताकि भाजपा को रोका जा सके।

बता दे कि RJD ने शुरुआत में अफजल अली को टिकट दिया था और चुनाव चिन्ह भी दे दिया था। लेकिन बाद में सीट बंटवारे में गौड़ाबौराम VIP के खाते में गई और उन्होंने संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया। RJD ने अफजल अली से नाम वापस लेने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और आधिकारिक रूप से नामांकन भी दाखिल कर दिया। इस वजह से महागठबंधन के दो उम्मीदवार एक ही सीट पर खड़े हो गए। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग से अफजल अली का नामांकन रद्द करने की अपील भी की, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें