Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'महागठबंधन' पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। लेकिन RJD और कांग्रेस बिहार को फिर से पीछे धकेलना चाहती है। इनकी पहचान- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन है।
PM मोदी ने अपने भाषण में RJD-कांग्रेस पर कड़े शब्दों में प्रहार करते हुए कहा, "इनकी पहचान है, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। जिन लोगों ने रेलवे को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का है, वो उद्योग लगाने देंगे क्या? जिनके राज में अपहरण उद्योग था, वो कानून का राज लाएंगे क्या?" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन' की राजनीति बिहार को फिर जंगलराज में ले जाने का रास्ता है।
जंगलराज में 35 से 40 हजार अपहरण हुए- PM मोदी
पीएम मोदी ने RJD शासनकाल की कानून व्यवस्था को याद करते हुए कहा कि उस समय अपराध चरम पर था और लोगों में डर बैठ गया था। उन्होंने 2001 के चर्चित गोलू अपहरण कांड का ज़िक्र करते हुए कहा, "एक मासूम बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। उस दौर में अपहरण व्यवसाय बन गया था। 35 से 40 हजार अपहरण हुए। लेकिन सरकार सोती रही।" पीएम मोदी ने कहा कि बिहार उस दौर की पीड़ा को नहीं भूल सकता।
'बाबा साहेब का अपमान करने वालों को सामाजिक न्याय की चिंता नहीं'
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "हमने गरीब और दलितों के सम्मान के लिए BHIM ऐप का नाम बाबा साहेब पर रखा। लेकिन ये लोग उनकी तस्वीर को पैरों में रखते है।" इसके साथ ही PM मोदी ने RJD और कांग्रेस पर हमला करते हुए 'महागठबंधन' को 'मजबूरी का मेल' बताया।
उन्होंने कहा, "कल तक जो एक-दूसरे पर वार कर रहे थे। आज कुर्सी के लिए साथ आ गए।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "NDA सरकार बिहार में उद्योग, निवेश, सड़क, बिजली, और कानून व्यवस्था पर तेजी के साथ काम कर रही है। बिहार को कट्टा और करप्शन नहीं, रोजगार और उद्योग चाहिए। इसलिए उन्होंने जनता से NDA को समर्थन देने की अपील की।"
प्रधानमंत्री के भाषण से साफ है कि NDA जंगलराज बनाम सुशासन के नैरेटिव पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं, RJD- कांग्रेस इस मॉडल पर लगातार निशाना साध रही है। अब सभी दल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। राज्य में सियासत चरम पर है। हर तरफ रैलियों की गूंज सुनाई दे रही है।