Bank nifty trend : Bank Nifty ने आज 25 अगस्त के बाद पहली बार 55000 का स्तर पार किया है। इसके लिए 54400 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि टेक्निकल इंडीकेटर भी बैंक निफ्टी के लिए तेजी के संकेत दे रहे हैं। बैंक निफ्टी 15 सितंबर को 55,000 के स्तर को पार कर लिया है। यह स्तर पिछली बार 25 अगस्त को देखने के मिला था। 12 शेयरों वाला यह इंडेक्स आज 15 सितंबर को 55,018 के दिन के हाई पर जाता दिखा तथा उसके बाद दोपहर 1:30 बजे के आसपास यह 54,960 (0.24% की बढ़) पर कारोबार कर रहा था।