Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: हाल ही में भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती की गई है, जो कि देश में 22 सितंबर से लागू होगा। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें घटा दी है। जिस वजह से कार कीमतों में गिरावट आई है। नए जीएसटी स्लैब के तहत 1200cc पेट्रोल और 1500cc डीजल से कम इंजन और 4 मीटर से छोटी कारों पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया गया है। बता दें कि पहले इन गाड़ियों पर 28% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर 18% कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप कोई सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो आपको जबरदस्त माइलेज के साथ-साथ बेहतरीन लुक दे तो मार्केट में ऐसे कई ऑपशन्स मौजूद हैं। इनमें Maruti Alto K10 और Renault Kwid जैसे नाम शामिल हैं।