इस बार गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के बावजूद लोग अपनी गोल्ड ज्वेलरी नहीं बेच रहे। इस साल मार्च में जब गोल्ड की कीमतें पहली पार 3000 डॉलर के पार गई थीं, तब मार्केट में सेकेंड हैंड गोल्ड और कॉइन की सप्लाई बढ़ गई थी। आम तौर पर गोल्ड की कीमतें हाई पर होने पर लोग पुरानी ज्वेलरी बेचकर नई बनवाते हैं या उसके बदले पैसे ले लेते हैं। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हो रहा। हर हफ्ते गोल्ड ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना रहा है। इससे लोगों को लगता है कि गोल्ड की कीमतों में अभी और चढ़ेंगी।