Get App

EMI न चुकाने पर आपका स्मार्टफोन लॉक कर देंगे बैंक? क्या कानून में है इसकी इजाजत

RBI smartphone lock rules: RBI छोटे कंज्यूमर लोन में डिफॉल्ट रोकने के लिए ऐसा नियम ला सकता है, जिसमें EMI न चुकाने पर बैंक आपका स्मार्टफोन रिमोटली लॉक कर सकें। क्या कानून इसकी इजाजत देता है और इसमें कौन-कौन सी मुश्किलें आ सकती हैं, जानिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 5:59 PM
EMI न चुकाने पर आपका स्मार्टफोन लॉक कर देंगे बैंक? क्या कानून में है इसकी इजाजत
अगर RBI की फोन-लॉकिंग पॉलिसी आती है, तो सबसे बड़ा खतरा पर्सनल डेटा की सुरक्षा पर है।

RBI smartphone lock rules: छोटे लोन पर डिफॉल्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे बैंकों और NBFC की वित्तीय सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI अपने फेयर प्रैक्टिसेज कोड (FPC) में बदलाव करने की तैयारी में है ताकि छोटे कंज्यूमर लोन में बढ़ते डिफॉल्ट पर रोक लगाई जा सके।

कथित तौर पर RBI का प्लान है कि अगर कोई लोन लेकर मोबाइल फोन खरीदता है और फिर लोन की किस्तें चुकाने में नाकाम रहता है, तो बैंक उस मोबाइल फोन को रिमोटली लॉक कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि क्या कानूनन ऐसा मुमकिन है और इस नियम के रास्ते में कौन सी मुश्किलें आएंगी।

RBI के नए नियम क्या होंगे?

रिपोर्ट के मुताबिक, नए FPC के तहत RBI बैंकों को यह अनुमति दे सकता है कि वे लोन देने से पहले कस्टमर की स्पष्ट सहमति लें। उसी समय उस लॉकिंग फीचर/ऐप को एक्टिवेट कर सकें, जो उधार पर खरीदे गए मोबाइल फोन में लगाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें