Get App

Vedanta Shares: वेदांता के शेयर 3% टूटे, सरकार ने डीमर्जर योजना पर जताई 4 बड़ी आपत्तियां

Vedanta Shares: वेदांता लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 17 सितंबर को करीब 3 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सरकार ने कंपनी की डीमर्जर योजना पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में सुनवाई के दौरान कई गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 3:45 PM
Vedanta Shares: वेदांता के शेयर 3% टूटे, सरकार ने डीमर्जर योजना पर जताई 4 बड़ी आपत्तियां
Vedanta Shares: सरकार का दावा है कि वेदांता के डीमर्जर से उसके एसेट्स कवरेज में भी भारी गिरावट आएगी

Vedanta Shares: वेदांता लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 17 सितंबर को करीब 3 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सरकार ने कंपनी की डीमर्जर योजना पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में सुनवाई के दौरान कई गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं है।

सुनवाई में सरकार ने डीमर्जर योजना को लेकर चार प्रमुख मुद्दे उठाए-

1. डीमर्जर के बाद वित्तीय जोखिम में बढ़ोतरी।

2. हाइड्रोकार्बन एसेट्स को लेकर गुमराह करने वाली जानकारी, सरकार ने कहा कि कंपनी की ओर से दी गई उज्ज्वल तस्वीर भ्रामक है।

3. देनदारियों का अपर्याप्त खुलासा, और

4. सेबी के डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें