Stock Market : 17 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 25,300 के ऊपर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 313.02 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 82,693.71 पर और निफ्टी 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,330.25 पर पहुंच गया। आज लगभग 2311 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1655 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।