Credit Cards

Dream11 की पेरेंट कंपनी लाई नया Dream Money ऐप, ₹10 डेली पर खरीद सकेंगे सोना; FD का भी ऑप्शन

Dream Money ऐप पर FD के लिए किसी बैंक खाते की जरूरत नहीं है। 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद Dream Sports ने Dream 11 पर हर तरह के पेड कॉन्टेस्ट को बंद कर दिया है

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
इस कदम से Dream Sports को अपनी पेशकशों में विविधता लाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream 11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स, ड्रीम मनी नामक एक पर्सनल मनी मैनेजमेंट ऐप की पेशकश कर रही है। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है और इसका पायलट चल रहा है। यह ऐप लोगों को गोल्ड और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने के साथ-साथ अपने खर्चों पर नजर रखने की सुविधा भी देता है। इस कदम से कंपनी को अपनी पेशकशों में विविधता लाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने वाले 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद ड्रीम स्पोर्ट्स ने ड्रीम11 पर हर तरह के पेड कॉन्टेस्ट को बंद कर दिया है। कंपनी अब पूरी तरह से फ्री ऑनलाइन सोशल गेम पर शिफ्ट हो गई है।

'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' के जरिए हर तरह के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया गया है। इस बिल को 21 अगस्त को राज्यसभा से मंजूरी मिली। लोकसभा से यह पहले ही पास हो चुका था। नया कानून ऑनलाइन मनी गेम्स पर तो प्रतिबंध लगाता ही है, साथ ही ई-स्पोर्ट्स, एजुकेशनल और सोशल ऑनलाइन गेम्स को भी बढ़ावा देता है।


10 रुपये में सोना, 1000 में FD

ड्रीम मनी की बात करें तो यह ऐप लोगों को 10 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर सोना खरीदने या फिर डेली या मंथली SIP (Systematic Investment Plan) शुरू करने की सुविधा देता है। इसने इस उद्देश्य के लिए डिजिटल गोल्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऑग्मोंट के साथ साझेदारी की है। यह ऐप 1000 रुपये से शुरू होने वाली FD की भी सुविधा देता है। इसके लिए किसी बैंक खाते की जरूरत नहीं है। ग्राहक किसी भी वक्त पैसा निकाल सकता है।

मनीकंट्रोल ने पाया कि ड्रीम मनी, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे स्मॉल फाइनेंस बैंकों और श्रीराम फाइनेंस जैसी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के जरिए एफडी उपलब्ध करा रहा है। ऐप ने फिनटेक स्टार्टअप अपस्विंग के साथ भी पार्टनरशिप की है, जो एक ओपन फाइनेंस-एज-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।

RBI ने एटीएम के बनाए नए नियम, यहां जानें बैंकों के नए चार्ज

सिगफिन के साथ भी साझेदारी

इसके अलावा, ड्रीम मनी ने SEBI के साथ ​रजिस्टर्ड AI इनवेस्टमेंट एडवाइजर सिगफिन के साथ भी साझेदारी की है। ऐसा इसलिए ताकि यूजर्स को बैंक खातों और म्यूचुअल फंड, स्टॉक और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) जैसे एसेट्स को लिंक करके एक ही जगह पर अपने खर्च, आय और निवेश को ट्रैक करने में मदद मिल सके। इससे पहले ड्रीम स्पोर्ट्स ने मार्च 2023 में पाइन लैब्स के साथ साझेदारी में यूपीआई पेमेंट ऐप ड्रीमएक्स लॉन्च किया था। हालांकि जून 2023 में RBI की ओर से को-ब्रांडेड सिस्टम के तहत दी जाने वाली UPI सर्विसेज को रोकने के निर्देश के बाद ऐप को बंद कर दिया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।