Dream11 Winner Tax: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के घासी राम पुरवा गांव के रहने वाले मंगल प्रसाद की तकदीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। एक साधारण प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले 30 साल मंगल ने Dream11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर महज ₹39 में एंट्री लेकर 4 करोड़ रुपये जीत लिए। यह बाजी उन्होंने 29 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के IPL मैच के दौरान लगाई थी।
लेकिन मंगल को पूरे 4 करोड़ रुपये हाथ में नहीं मिलेंगे। भारत के टैक्स कानूनों के तहत ऐसे इनामों पर भारी टैक्स कटौती होती है। इससे मंगल की असल रकम घटकर ₹2.44 करोड़ रह जाती है।
क्यों मिलेंगे सिर्फ ₹2.44 करोड़?
Dream11 पर जीती गई रकम को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 56(2)(ib) के तहत 'अन्य स्रोतों से आय' (Income from Other Sources) माना जाता है। आइए समझते हैं कि इस पर टैक्स कैलकुलेशन कैसे होता है?
Dream11 पर अगर जीत की रकम ₹10,000 से अधिक हो, तो प्लेटफॉर्म कानूनन TDS काटकर ही राशि जारी करता है।
मंगल को टैक्स के मामले में क्या करना होगा?
हालांकि TDS पहले ही कट चुका है, फिर भी मंगल को कुछ जरूरी टैक्स अनुपालन पूरे करने होंगे, ताकि उन्हें आगे कोई परेशानी न हो।
GST भी चुका चुके हैं मंगल
सिर्फ इनकम टैक्स ही नहीं, मंगल के ₹39 की एंट्री पर भी सरकार को हिस्सा मिला है। इस रकम में से Dream11 ने ₹9.92 GST के रूप में काटे, जिसे उन्हें सरकार को जमा करना होता है। भारत में फैंटेसी गेम्स पर 28% GST लगता है, जिसे प्लेटफॉर्म खेलते समय वसूलता है।