DSP म्युचुअल फंड ने भारत के मिडकैप और स्मॉल-कैप मार्केट को ट्रैक करने वाली चार नई पैसिव स्कीमें पेश की हैं। इनमें DSP Nifty Midcap 150 Index Fund, DSP Nifty Midcap 150 ETF, DSP Nifty Smallcap 250 Index Fund और DSP Nifty Smallcap 250 ETF शामिल हैं। इस लॉन्च के साथ DSP के इंडेक्स-बेस्ड प्रोडक्ट्स का दायरा और बढ़ गया है। इन चारों स्कीमों का न्यू फंड ऑफर (NFO) 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक खुला रहेगा।
किन इंडेक्स को ट्रैक करेंगी ये स्कीमें
ये स्कीमें Nifty Midcap 150 और Nifty Smallcap 250 इंडेक्स को फॉलो करती हैं। Midcap 150 में Nifty 500 की 101-250 रैंक वाली कंपनियां आती हैं। वहीं, Smallcap 250 में 251-500 रैंक वाली कंपनियां शामिल होती हैं। दोनों इंडेक्स निवेशकों को लार्ज-कैप से आगे जाकर व्यापक बाजार का एक्सपोजर देते हैं।
मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन
31 अक्टूबर 2025 तक के डेटा के अनुसार Nifty Midcap 150 TRI ने 10 साल में औसतन 16.2% रोलिंग रिटर्न दिया है। यह Nifty 500 TRI के 12.6% औसत रिटर्न से ज्यादा है।
Nifty Smallcap 250 TRI के 10-वर्षीय औसत रोलिंग रिटर्न 13.5% रहे। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मार्केट गिरावट के समय ज्यादा ड्रॉडाउन देखने को मिलता है, लेकिन लंबी अवधि में रिटर्न मिलने की संभावना बेहतर रहती है।
किन सेक्टरों पर है इंडेक्स का फोकस
Smallcap 250 इंडेक्स में कई ऐसे सेक्टरों की बड़ी हिस्सेदारी है, जहां लार्ज-कैप कंपनियां कम हैं। जैसे कि कैपिटल मार्केट्स, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, हेल्थकेयर इक्विपमेंट, बिल्डिंग मटीरियल्स और टेक्सटाइल्स।
Midcap 150 इंडेक्स में मिडसाइज कंपनियों का एक्सपोजर मिलता है। इनकी अर्निंग प्रोफाइल स्मॉलकैप के मुकाबले ज्यादा स्थिर मानी जाती है।
एक्टिव फंड्स से कम ओवरलैप
DSP के मुताबिक, इन इंडेक्स में एक्टिव फंड्स की तुलना में ओवरलैप काफी कम है यानी इन इंडेक्स में मौजूद ज्यादातर कंपनियां एक्टिव फंड्स में नहीं होतीं। Midcap 150 में एक्टिव मिडकैप फंड्स से 32% और Smallcap 250 में एक्टिव स्मॉल-कैप फंड्स से केवल 18% सामान्य होल्डिंग्स हैं। इससे पैसिव और एक्टिव दोनों रणनीतियों का साथ में इस्तेमाल करने वाले निवेशकों को अलग तरह की डायवर्सिफिकेशन मिलती है।
DSP ने नए फंड लॉन्च के बारे में क्या कहा
DSP म्युचुअल फंड में पैसिव इन्वेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स के हेड अनिल घेलानी का कहना है कि ये स्कीमें निवेशकों को मिडकैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट में नियम-आधारित, स्ट्रक्चर्ड एक्सेस प्रदान करती हैं। ये स्कीमें अपने-अपने टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेंगी, हालांकि ट्रैकिंग एरर मुमकिन है। DSP ने चेतावनी भी दी कि किसी भी इंडेक्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।