EPFO 3.0: प्रॉविडेंड फंड का पैसा ATM से निकालने की सर्विस हुई शुरू? सरकार की तरफ से आया ये अपडेट

EPF सब्सक्राइबर काफी समय से EPFO 3.0 का इंतजार कर रहे हैं। नए सिस्टम के आने के बाद लोग अपने PF फंड को ATM या UPI की मदद से कभी भी निकाल सकेंगे। अभी PF निकालने के लिए फॉर्म भरने, डॉक्यूमेंट लगाने और कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 6:36 PM
Story continues below Advertisement
EPF सब्सक्राइबर काफी समय से EPFO 3.0 का इंतजार कर रहे हैं।

EPF सब्सक्राइबर काफी समय से EPFO 3.0 का इंतजार कर रहे हैं। नए सिस्टम के आने के बाद लोग अपने PF फंड को ATM या UPI की मदद से कभी भी निकाल सकेंगे। अभी PF निकालने के लिए फॉर्म भरने, डॉक्यूमेंट लगाने और कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। यही वजह है कि सभी कर्मचारी चाहते हैं कि नए सिस्टम जल्द लागू हो। लेकिन फिलहाल बड़ी खबर यह है कि PF को ATM या UPI से निकालने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है।

क्या ATM या UPI से PF निकालना शुरू हो गया है?

नहीं। अभी तक EPFO ने यह सुविधा शुरू नहीं की है। जून 2025 में इसके लॉन्च की उम्मीद थी, लेकिन तकनीकी कारणों और सिस्टम टेस्टिंग के चलते इसे टाल दिया गया। EPFO की ओर से कोई नई आधिकारिक तारीख भी घोषित नहीं की गई है।


अक्टूबर की बैठक में भी बड़ी घोषणा नहीं हुई

उम्मीद की जा रही थी कि अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में इस पर बड़ा फैसला आएगा, लेकिन बैठक में सिर्फ PF आंशिक निकासी (partial withdrawal) के नियम आसान किए गए। पहले 13 तरह के withdrawal rules थे। अब इन्हें सिर्फ 3 कैटेगरी में कर दिया गया है।

1. जरूरी जरूरतें (बीमारी, शिक्षा, शादी)

2. हाउसिंग जरूरतें

3. खास परिस्थितियां

शिक्षा के लिए PF निकासी सीमा 10 गुना, और शादी के लिए 5 गुना कर दी गई है। पहले दोनों मिलाकर सिर्फ 3 बार निकाला जा सकता था।

किसी भी तरह की partial withdrawal के लिए अब कम से कम 12 महीने की नौकरी ही जरूरी होगी। पहले अलग-अलग नियम थे।

हर सदस्य को अपने PF खाते में कम से कम 25% अमाउंट रखना जरूरी होगा ताकि रिटायरमेंट फंड सुरक्षित रहे और 8.25% ब्याज मिलता रहे।

नया withdrawal प्रोसेस पूरी तरह डॉक्यूमेंट-फ्री और ऑटो-सेटल्ड होगा।

समय से पहले फाइनल सेटलमेंट और पेंशन निकालने की समयसीमा बढ़ा दी गई है ताकि लोग ज्यादा बचत कर सकें।

ATM और UPI Withdrawal कैसे काम करेंगे?

हालांकि सही तकनीकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि:

PF खाते को UPI प्लेटफॉर्म और ATM नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

सदस्य एक सुरक्षित PIN, आधार आधारित ओटीपी या किसी अन्य वेरिफिकेशन के साथ पैसा निकाल पाएंगे। एक दिन या एक लेन-देन में कितना अमाउंट निकाला जा सकती है, इसके लिए लिमिट तय की जाएंगी। यह सुविधा आने के बाद लोगों को PF निकालने के लिए फॉर्म भरने या इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। यह सिस्टम Digital India के तहत EPFO सर्विस को और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।

EPFO 3.0 में और क्या बदलने वाला है?

PF स्टेटस ट्रैक करना।

बैलेंस चेक करना।

KYC अपडेट।

गलत जानकारी को सुधारना।

क्लेम फाइल करना।

सब कुछ आसान तरीके से ऑनलाइन होगा।

एक साथ 303 दिनों की छुट्टी ना देकर स्कूल फंसा, Maths टीचर ने बताया कैलकुलेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।