डीएसपी एमएफ ने लॉन्च किया निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 14 फरवरी को निवेश के लिए खुल गया है। यह 28 फरवरी को बंद हो जाएगा। यह फंड सबसे बड़े चार प्राइवेट बैंकों के शेयरों में निवेश करेगा। निफ्टी बैंक इंडेक्स में इन बैंकों का वेटेज करीब 80 फीसदी है

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स की मानें तो वे Mutual Fund इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने और बड़े निवेश से बचने की सलाह दे रहे हैं।

डीएसपी म्यूचुअल फंड ने निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह फंड इनवेस्टर्स को प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका देता है। यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 14 फरवरी को निवेश के लिए खुल गया है। यह 28 फरवरी को बंद हो जाएगा।

सिप के जरिए भी कर सकते हैं निवेश

निवेशक इस एनएफओ में एकमुश्त या SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं। यह फंड सबसे बड़े चार प्राइवेट बैंकों के शेयरों में निवेश करेगा। निफ्टी बैंक इंडेक्स में इन बैंकों का वेटेज करीब 80 फीसदी है। इन बैंकों पर ग्राहकों का ट्रस्ट है। इन्हें कैपिटल जुटाने में दिक्कत नहीं आती है। ये बड़े आकार के बैंक हैं, जिससे इन्हें ग्रोथ हासिल करने में दिक्कत नहीं आती है। पिछले दो दशकों में इंडिया की बैंकिंग सेक्टर ग्रोथ में प्राइवेट बैंकों का बड़ा योगदान रहा है।


बैंकिंग सेक्टर में निवेश का अच्छा मौका

पिछले कुछ समय से निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स का प्रदर्शन खराब चल रहा है। इसकी करेंट वैल्यूएशन 10 साल की औसत वैल्यूएशन से कम है। इससे आगे इस इन बैंकों के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट आने के आसार हैं। यह बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश करना का अच्छा वक्त है। ऐसे इनवेस्टर्स जो प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं। वे इस न्यू फंड ऑफर में इनवेस्ट कर सकते हैं। इससे पहले उन्हें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेनी चाहिए।

बड़े बैंकों पर ग्राहकों का ट्रस्ट

डीएसपी म्यूचुअल फंड के हेड (पैसिव इनवेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स) और सीएफए अनिल घेलानी ने कहा कि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में बड़े बैकों का कंसंट्रेशन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। बड़े बैंकों का प्रदर्शन आम तौर पर अच्छा रहता है, क्योंकि उन पर ग्राहकों का भरोसा होता है। यह फंड इंडिया में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका देता है।

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

डीएसपी म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर दीपेश शाह ने कहा कि डीएसपी निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड इस सेक्टर का टैक्स-एफिशिएंट तरीके से फायदा उठाने का मौका देता है। सीधे शेयरों में निवेश करने से उलट म्यूचुअल फंड में रिबैलेंसिंग या डिविडेंड्स पर कैपिटल गेंस टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है। चूंकि अभी निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स के कई स्टॉक अपने ऐतिहासिक औसत से कम भाव पर उपलब्ध हैं, जिससे यह उनमें निवेश करने का सही मौका है।

यह भी पढ़ें: नए Income Tax कोड 2025 में टैक्सपेयर्स के लिए क्या है खास?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एनएफओ में निवेश करने से बेहतर है कि मार्केट में पहले से उपलब्ध फंडों में निवेश किया जाए। मार्केट में पहले से ऐसे कई फंड हैं, जिनका फोकस बैंकिंग सेक्टर पर है। इन फंडों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जा सकता है। हालांकि, यह फंड सिर्फ बड़े प्राइवेट बैंकों के शेयरों में निवेश करेगा, जिससे इसमें निवेश करने में ज्यादा रिस्क नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।