प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank की दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) शाखा पर कुछ रोक लगा दी गई हैं। इनमें नए क्लाइंट्स को जोड़ा जाना भी शामिल है। ऐसा निर्देश दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) ने दिया है। 25 सितंबर, 2025 को जारी किया गया यह नोटिस HDFC Bank की DIFC शाखा को उन नए क्लाइंट्स से संपर्क करने या उनके साथ बिजनेस करने से रोकता है, जिन्होंने अब तक ऑनबोर्डिंग प्रोसेस पूरी नहीं की है। HDFC Bank ने इस रोक के बारे में भारतीय शेयर बाजारों को जानकारी दी है।