e-Shram Card : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया गया तो तमाम वर्ग के लोगों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं। वित्त मंत्री के इन्हीं घोषणाओं में से एक घोषणा गिग वर्कर्स को लेकर भी थी। बजट के दौरान 'गिग वर्कर्स' के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा से करीब 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सीधा लाभ होगा।
बता दें कि गिग वर्कर्स में दुकान पर काम करने वाला हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, पशुपालक, पेपर हॉकर, और जोमैटो, स्विगी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। गिग वर्कर्स ऐसे लोग होते हैं जो अस्थायी काम करते हैं और बेहतर मौके मिलने पर अपना काम बदल लेते हैं। उदाहरण के तौर पर, स्विगी, जोमैटो और उबर जैसे ऐप्स पर काम करने वाले लोग गिग वर्कर्स हैं। ये सभी लोग अब ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं बजट भाषण में ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के ऐलान के बाद अब ये बड़ा सवाल है कि वर्कर्स रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं?
बात दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दोनों तरीके से यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है। गिग वर्कर्स ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, इन्हें एक कार्ड भी दिया जाएगा।
जानें कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। फिर "Register on eShram" बटन पर क्लिक करना होगा । क्लिक के बाद, अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद, आपको यह सवाल पूछा जाएगा कि क्या आप EPFO या ESIC मेंबर हैं, इसका जवाब दें। अब "Send OTP" पर क्लिक करें और आपके मोबाइल पर जो OTP आए, उसे डालें। फिर अपनी 14 डिजिट की आधार संख्या दर्ज करें और Terms & Conditions पर टिक करें।
अब "Submit" पर क्लिक करें, और एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपनी जन्मतिथि, पता, शिक्षा और बैंक की जानकारी भरें। सभी जानकारी को अच्छे से चेक करें और "Consent" पर टिक करके फिर से सबमिट करें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।