Credit Cards

EPFO की तरफ से आया बड़ा अपडेट, जल्द ही लॉन्च होगा अपग्रेडेड ECR सिस्टम, होंगे कई फायदे

EPFO अपग्रेडेड ECR सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें रिटर्न और पेमेंट को अलग करने, सिस्टम वेरिफिकेशन, हर्जाने व ब्याज की गणना जैसी नई खूबियां होंगी। यह अपडेट प्रक्रिया को सरल, सटीक और पारदर्शी बनाएगा, जिससे गलत फाइलिंग के जोखिम कम होंगे और नियोक्ताओं को सुधार के लिए संशोधन की सुविधा मिलेगी।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सितंबर 2025 के वेतन माह से इलेक्ट्रॉनिक चालान-सह-रिटर्न (ECR) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस नए सिस्टम में रिटर्न और पेमेंट को अलग करने, गलत ECR जमा करने से रोकने के लिए सिस्टम-बेस्ड सत्यापन, हर्जाने व ब्याज कैलकुलेशन जैसे कई नए फीचर्स शामिल होंगे। EPFO ने सोशल मीडिया पर इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि इसका मकसद नियोक्ताओं और सदस्यों दोनों के लिए प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुलभ और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना है।

ECR वह जरूरी मासिक रिटर्न है जो नियोक्ता EPFO को जमा करते हैं, जिसमें कर्मचारियों के वेतन, PF, पेंशन योजना और बीमा योगदान की जानकारी होती है। नए अपडेट के बाद इस प्रपत्र में कोई फॉर्मेट बदलाव नहीं होगा, लेकिन फाइलिंग सबमिशन में बहुत सुधार होगा जिससे गलती की गुंजाइश कम होगी। इसके अलावा, प्रणाली अब हर्जाने व ब्याज की गणना कर सकेगी, जिससे दंड और भुगतानों की पारदर्शिता बढ़ेगी। इसके साथ ही संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ।

EPFO ने बताया कि नई सुविधाओं में रिटर्न और पेमेंट को अलग रखा जाएगा, जिससे प्रक्रिया और साफ-सुथरी होगी। इस अपडेट से कर्मचारियों को भी अपने योगदान की स्थिति बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। फिलहाल लॉन्च तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी।


EPFO 3.0 की तैयारियों के साथ-साथ यह अपडेट PF फंड को उपयोग करने के नए विकल्प भी लाएगा, जिनमें UPI और ATM से पैसे निकासी शामिल हैं। हालांकि, इसकी नियमावली अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।