EPFO 3.0: दिवाली से पहले बदल जाएगा PF से पैसा निकालने का तरीका, UPI और ATM से निकाल सकेंगे पैसे

EPFO 3.0: कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है। EPFO 3.0 नाम से तैयार नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च होने वाला है, जो 8 करोड़ से ज्यादा PF सब्सक्राइबर्स की अनुभव को पूरे तरीके से बदल देगा

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
EPFO 3.0: कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है।

EPFO 3.0: कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है। अभी तक PF निकालने के लिए लंबा प्रोसेस और डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती थी, लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद ये काम UPI और ATM से मिनटों में हो सकेगा। अब ऑनलाइन भी कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। अब बस एटीएम गए और ईपीएफ में जमा पैसा निकाल सकेंगे। EPFO 3.0 नाम से तैयार नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च होने वाला है, जो 8 करोड़ से ज्यादा PF सब्सक्राइबर्स की अनुभव को पूरे तरीके से बदल देगा।

दरअसल, इस अपग्रेड की लॉन्चिंग जून 2025 में होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों और टेस्टिंग की वजह से इसमें देरी हुई। अब उम्मीद है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10-11 अक्टूबर को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा होगी।

अभी कैसे निकालते हैं PF?


अभी तक EPFO के सदस्य फंड निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म Form-31, 19, 10C, 10D भरते हैं और बैंक डिटेल्स के साथ डॉक्यूमेंट जमा करते हैं। घर खरीदने या मेडिकल जैसी जरूरत के लिए डॉक्यूमेंट लगाना अनिवार्य है। ऑफलाइन प्रोसेस EPFO ऑफिस जाकर फॉर्म जमा करना पड़ता है, जिसमें समय लगता है।

EPFO 3.0 कैसे बदलेगा सिस्टम?

नए सिस्टम में PF खाते को UPI और ATM नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसका मतलब यह है कि सदस्य सीधे अपने UPI ऐप्स या बैंक ATM से PF से तय अमाउंट निकाल सकेंगे। इसके लिए Aadhaar-आधारित ऑथेंटिकेशन या सुरक्षित पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही फंड सेफ्टी और नियमों के लिए कुछ लिमिट्स भी तय होंगी।

सिर्फ विदड्रॉल ही नहीं, और भी होंगे बदलाव

EPFO 3.0 सिर्फ ATM या UPI से पैसा निकालने तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें एक यूजर-फ्रेंडली डिजिटल इंटरफेस भी होगा, जहां कर्मचारी आसानी से अपना PF बैलेंस, कॉन्ट्रिब्यूशन और क्लेम स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे। साथ ही, EPFO ऑफिस चक्कर काटे बिना ही ऑनलाइन PF क्लेम या पर्सनल डिटेल्स को करेक्ट करना आसान हो जाएगा।

25000 रुपये की सैलरी में खरीद सकते हैं घर और कार? जानिए कैसे मुमकिन है ये सपना

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 17, 2025 1:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।