Get App

EPFO ने कैसे आसान किया PF का पैसा ऑनलाइन निकालने का प्रोसेस, समझिए पूरी डिटेल

पहले PF का पैसा ऑनलाइन निकालने में काफी झंझट थी। लेकिन, अब EPFO ने इस प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है। आइए जानते हैं कि EPFO ने नियमों में क्या बदलाव किए हैं और इनसे EPF मेंबर को कैसे फायदा होगा।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 6:45 PM
EPFO ने कैसे आसान किया PF का पैसा ऑनलाइन निकालने का प्रोसेस, समझिए पूरी डिटेल
EPFO के लगभग 8 करोड़ मेंबर के लिए अब क्लेम सेटलमेंट काफी तेज हो जाएगा।

Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) ने ऑनलाइन पीएफ निकासी प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। पहले पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए में बड़ी झंझट थी। लेकिन, अब सदस्यों को न तो कैंसिल चेक अपलोड करने की जरूरत है। और न ही बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए नियोक्ता (Employer) की मंजूरी लेनी होगी।

EPFO ने नियमों क्या बदलाव किया है?

  • कैंसिल चेक या पासबुक की जरूरत नहीं: अब क्लेम फाइल करते समय ये दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
  • नियोक्ता की मंजूरी नहीं चाहिए: बैंक अकाउंट अब सीधे आधार OTP के जरिए वेरिफाई हो जाएगा।
  • बैंक खाता बदलना आसान: यूजर अपने नए बैंक अकाउंट की डिटेल डालकर OTP से खुद वेरिफाई कर सकते हैं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें