EPFO: अगर कर्मचारी सरकारी योजना ELI का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 15 मार्च तक अपना ये काम जरूर निपटा लें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत फायदा लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने की डेडलाइन एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। अब UAN को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 मार्च कर दी है। इससे पहले भी सरकार ने योजना की डेडलाइन आगे बढ़ाई है। EPFO ने सभी योग्य सदस्यों से अपील की है कि वे इस प्रोसेस को समय रहते पूरा कर लें। सरकार की इस स्कीम का फायदा कंपनी, नियोक्ता और कर्मचारी सभी को है। ये योजना कर्मचारियों के भविष्य और रिटायरमेंट के बाद पेंशन और पैसे की तंगी से बचाने की योजना है।
EPFO ने ELI स्कीम के जारी किये नियम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी नियोक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करें और बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं। यह प्रोसेस रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य है। नियोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे अपने नए कर्मचारियों से शुरुआत करते हुए सभी की जानकारी अपडेट करें, ताकि योजना के लाभ समय पर मिल सकें। UAN एक्टिवेट करने और आधार से लिंक करने का काम कर्मचारी स्वयं भी कर सकते हैं।
ELI योजना क्यों है जरूरी?
ELI योजना को केंद्रीय बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया था। इसका मकसद रोजगार बढ़ाना और कंपनियों को नए कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना तीन हिस्सों में बांटी गई है।
योजना A: नए ग्रेजुएट्स को नियुक्त करने पर कंपनियों को 15,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जो तीन किश्तों में दी जाएगी।
योजना B: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए विशेष योजना है, जिसमें नई भर्तियों पर कंपनियों को दो साल तक प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये मंथली मिलेगा।
योजना C: अलग-अलग इंडस्ट्री में वर्कफोर्स बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। हालांकि, सरकार की तरफ से इस स्कीम के लिए नियम जारी किया जाना अभी बाकी है।
UAN एक्टिव और लिंक करना क्यों जरूरी है?
EPFO ने बताया है कि सभी सदस्यों का UAN आधार से लिंक और एक्टिव होना चाहिए। यह कर्मचारी को पीएफ पासबुक देखने, ऑनलाइन क्लेम करने और अपनी जानकारी अपडेट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, किसी भी सरकारी योजना का लाभ सीधे बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आधार लिंक जरूरी है।
EPFO पोर्टल पर जाएं: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
'Activate UAN' पर क्लिक करें और UAN नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि व आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
OTP के जरिए वैरिफिकेशन करें और पासवर्ड जनरेट करें।